पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सहारनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित जिले के स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को कटआफ जारी कर दी गई। इसमें गुणांक अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बाद 600 सीटों के लिए 1800 आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
इसमें सामान्य श्रेणी में 96.42 से 71.70 फीसदी तक आने वाले आवेदकों को पांच फरवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी में काउंसिलिंग के लिए पहुंचना होगा। एससी में 71.52 से 66.33 फीसदी, एसटी में 67.3 से 59.62 फीसदी और ओबीसी में 71.69 से 69.81 तक वाले आवेदक काउंसलिंग के लिए बुलाए गए हैं।
विशेष आरक्षण श्रेणी के दृष्टि बाधित विकलांग में 85.33 से 64.81 तक, श्रवण बाधित में 70.15 से 64.16 तक, चलन क्रिया विकलांग में 74.03 से 69.11 तक, स्वतंत्रता सेना आश्रित में 70.51 से 61.30 तक और पूर्व सैनिक 66.83 से 48.20 गुणांक तक की मेरिट में आने वाले आवेदक चार फरवरी को ही काउंसिलिंग के लिए डायट पहुंचेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह के अनुसार जांच सूची में शामिल आवेदकों को मूल अभिलेखों के साथ सुबह दस बजे काउंसिलिंग के लिए पहुंचना होगा।कटआफ का आवेदकों को बेसब्री से इंतजार था। प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रैंक जारी होने के बाद आवेदकों की नजरें अब काउंसिलिंग पर आ टिकी हैं। जिले में सीटों की संख्या 600 है, लेकिन इन सीटों पर नियुक्ति पाने की उम्मीद में यहां से 65 हजार से भी अधिक आवेदन किए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि काउंसिलिंग और नियुक्ति के लिए मारामारी रहेगी।
सहारनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित जिले के स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को कटआफ जारी कर दी गई। इसमें गुणांक अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बाद 600 सीटों के लिए 1800 आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
इसमें सामान्य श्रेणी में 96.42 से 71.70 फीसदी तक आने वाले आवेदकों को पांच फरवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी में काउंसिलिंग के लिए पहुंचना होगा। एससी में 71.52 से 66.33 फीसदी, एसटी में 67.3 से 59.62 फीसदी और ओबीसी में 71.69 से 69.81 तक वाले आवेदक काउंसलिंग के लिए बुलाए गए हैं।
विशेष आरक्षण श्रेणी के दृष्टि बाधित विकलांग में 85.33 से 64.81 तक, श्रवण बाधित में 70.15 से 64.16 तक, चलन क्रिया विकलांग में 74.03 से 69.11 तक, स्वतंत्रता सेना आश्रित में 70.51 से 61.30 तक और पूर्व सैनिक 66.83 से 48.20 गुणांक तक की मेरिट में आने वाले आवेदक चार फरवरी को ही काउंसिलिंग के लिए डायट पहुंचेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह के अनुसार जांच सूची में शामिल आवेदकों को मूल अभिलेखों के साथ सुबह दस बजे काउंसिलिंग के लिए पहुंचना होगा।कटआफ का आवेदकों को बेसब्री से इंतजार था। प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रैंक जारी होने के बाद आवेदकों की नजरें अब काउंसिलिंग पर आ टिकी हैं। जिले में सीटों की संख्या 600 है, लेकिन इन सीटों पर नियुक्ति पाने की उम्मीद में यहां से 65 हजार से भी अधिक आवेदन किए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि काउंसिलिंग और नियुक्ति के लिए मारामारी रहेगी।