पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सहारनपुर। रुड़की के पिरान कलियर शरीफ में अकीदत करने के बाद लौट रहे 170 पाकिस्तानी जायरीनों की ट्रेन रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित गुजर गई। इस ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से पहले यहां जीआरपी और सिविल पुलिस के सुरक्षा जवान कई घंटों से तैनाती में लगे रहे। सिटी मजिस्ट्रेट एके सैनी ने भी यहां पहुंचकर पाक टूरिस्टों की सुरक्षा का जायजा लिया।
ये पाकिस्तीन जायरीन 22 जनवरी को कलियर शरीफ पहुंचे थे। उस समय बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने इनके आगमन का कड़ा विरोध किया था। इसी विरोध को देखते हुए रुड़की पहुंचने से पहले ही इकबालपुर स्टेशन पर उतारकर उन्हें कलियर तक सड़क मार्ग से ले जाना पड़ा था। इसी हालात को देखते हुए टूरिस्टों की वापसी के दौरान यहां रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी की गई।
पाक नागरिकों की यह ट्रेन 114631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस रविवार रात 12 बजकर 32 मिनट पर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एके सैनी और जीआरपी थाना इंचार्ज यूपी सिंह ने ट्रेन के कोचों में पाक नागरिकों की स्थिति का जायजा लिया। दो कोच के कुछ यात्री स्टेशन पर पुलिस फोर्स को हैरानी से देखते हुए नजर आए। एक कोच में सवार जायरीनों में शामिल अफजल और एजाज ने इतना ही बताया कि कलियर शरीफ से सकुशल लौटने पर वे बेहद खुश हैं और उन्हें ट्रेन में किसी तरह की परेशानी नहीं आई है।
इस ट्रेन के आगमन के दौरान रही कड़ी सुरक्षा के कारण प्लेटफार्म नंबर पांच पर मौजूद यात्रियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई। उन्हें काफी इधर उधर जाना पड़ा। गाड़ी के यहां से सुरक्षित रवाना होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और थाना जीआरपी प्रभारी के अलावा अन्य सुरक्षा जवानों ने राहत की सांस ली।
सहारनपुर। रुड़की के पिरान कलियर शरीफ में अकीदत करने के बाद लौट रहे 170 पाकिस्तानी जायरीनों की ट्रेन रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित गुजर गई। इस ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से पहले यहां जीआरपी और सिविल पुलिस के सुरक्षा जवान कई घंटों से तैनाती में लगे रहे। सिटी मजिस्ट्रेट एके सैनी ने भी यहां पहुंचकर पाक टूरिस्टों की सुरक्षा का जायजा लिया।
ये पाकिस्तीन जायरीन 22 जनवरी को कलियर शरीफ पहुंचे थे। उस समय बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने इनके आगमन का कड़ा विरोध किया था। इसी विरोध को देखते हुए रुड़की पहुंचने से पहले ही इकबालपुर स्टेशन पर उतारकर उन्हें कलियर तक सड़क मार्ग से ले जाना पड़ा था। इसी हालात को देखते हुए टूरिस्टों की वापसी के दौरान यहां रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी की गई।
पाक नागरिकों की यह ट्रेन 114631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस रविवार रात 12 बजकर 32 मिनट पर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एके सैनी और जीआरपी थाना इंचार्ज यूपी सिंह ने ट्रेन के कोचों में पाक नागरिकों की स्थिति का जायजा लिया। दो कोच के कुछ यात्री स्टेशन पर पुलिस फोर्स को हैरानी से देखते हुए नजर आए। एक कोच में सवार जायरीनों में शामिल अफजल और एजाज ने इतना ही बताया कि कलियर शरीफ से सकुशल लौटने पर वे बेहद खुश हैं और उन्हें ट्रेन में किसी तरह की परेशानी नहीं आई है।
इस ट्रेन के आगमन के दौरान रही कड़ी सुरक्षा के कारण प्लेटफार्म नंबर पांच पर मौजूद यात्रियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई। उन्हें काफी इधर उधर जाना पड़ा। गाड़ी के यहां से सुरक्षित रवाना होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और थाना जीआरपी प्रभारी के अलावा अन्य सुरक्षा जवानों ने राहत की सांस ली।