पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देवबंद। दारुल उलूम का पुतला फूंकने की घोषणा करने वाले राष्ट्रवादी महासभा के महासचिव वरिष्ठ गुर्जर को पुलिस ने गुरुवार को देवीकुंड रोड से गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
जयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा हिंदू आतंकवाद के संबंध में की गई बयानबाजी का दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम नौमानी समेत अन्य उलेमाओं ने समर्थन किया था। इस पर राष्ट्रवादी महासभा के महासचिव वरिष्ठ गुर्जर ने 24 जनवरी को दारुल उलूम का पुतला फूंकने की घोषणा की थी। सपाइयों ने भी प्रशासन को चेतावनी दे रखी थी यदि दारुल उलूम या मोहतमिम का पुतला फूंका गया तो सपाई इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। प्रशासन गुरुवार सुबह से ही अलर्ट था। नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई। दोपहर करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली की वरिष्ठ गुर्जर देवीकुंड रोड पर पुतला फूंकने की तैयारी कर रहा है। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ देवीकुंड रोड पहुंचे, जहां से वरिष्ठ गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसआई ने बताया कि वरिष्ठ गुर्जर को शांति भंग की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
देवबंद। दारुल उलूम का पुतला फूंकने की घोषणा करने वाले राष्ट्रवादी महासभा के महासचिव वरिष्ठ गुर्जर को पुलिस ने गुरुवार को देवीकुंड रोड से गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
जयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा हिंदू आतंकवाद के संबंध में की गई बयानबाजी का दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम नौमानी समेत अन्य उलेमाओं ने समर्थन किया था। इस पर राष्ट्रवादी महासभा के महासचिव वरिष्ठ गुर्जर ने 24 जनवरी को दारुल उलूम का पुतला फूंकने की घोषणा की थी। सपाइयों ने भी प्रशासन को चेतावनी दे रखी थी यदि दारुल उलूम या मोहतमिम का पुतला फूंका गया तो सपाई इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। प्रशासन गुरुवार सुबह से ही अलर्ट था। नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई। दोपहर करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली की वरिष्ठ गुर्जर देवीकुंड रोड पर पुतला फूंकने की तैयारी कर रहा है। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ देवीकुंड रोड पहुंचे, जहां से वरिष्ठ गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसआई ने बताया कि वरिष्ठ गुर्जर को शांति भंग की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।