सहारनपुर। अतिक्रमण को लेकर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को 10 दिन में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए है। कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने इसके लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह तक का अल्टीमेटम दिया है।
डीएम एके सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जाए। अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिया कि सड़कों पर यूनिपोल (होर्डिग्स) लगाकर वसूली करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाए। इस दौरान उद्योग बंधुओं ने हसनपुर चुंगी से इंडस्ट्रियल स्टेट तक सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। डीएम ने नगर निगम से स्ट्रीट लाइट के लिए शासन से बजट मंगाने के निर्देश दिए। एसोसिएशन ने केजी कृष्णा फूड प्रोडक्ट के देहरादून रोड स्थित मार्ग पर खड़ंजा लगाने की मांग की। डीएम ने खंड़जा लगाने के निर्देश दे दिए। बेहट रोड से देहात कोतवाली तक नाला नहीं होने से सड़क पर पानी भरने की शिकायत की। इस पर भी शासन से धनराशि की मांग और बरसात से पूर्व नाला निर्माण के आदेश दिए। एकल मेज योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग से 33 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें सभी विभागों से संबंधित आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। बैठक का संचालन महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने किया।