छुटमलपुर। सड़क हादसे में मंगलवार की शाम सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के भाई की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने वाहनों की गति नियंत्रित रखने की मांग को लेकर हंगामा भी किया।
हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर शाकंभरी कालेज के सामने हुआ। गांव रसूलपुर कलां निवासी सपा नेता रागिब अली के ताऊ अब्दुल हमीद का 40 वर्षीय बेटा आलिम बाइक से बिहारीगढ़ से छुटमलपुर आ रहा था। रसूलपुर गांव के पास सामने से आ रही मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आलिम की मौत की खबर पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि वाहनों की तेज गति पर अंकुश लगाया जाए। हालांकि बाद में परिजन शव को बिना किसी कार्रवाई के साथ ले गए।
उघर, नकुड़ में रेहडा चालक ताहिर को इंडिका कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे बाद चालक कार लेकर फ रार हो गया। अफ गानान निवासी 26 वर्षीय ताहिर रेहडे से नकुड़ से सामान लेकर सहारनपुर रोड पर गांव में गया था। रास्ते में हादसा हो गया।
छुटमलपुर। सड़क हादसे में मंगलवार की शाम सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के भाई की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने वाहनों की गति नियंत्रित रखने की मांग को लेकर हंगामा भी किया।
हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर शाकंभरी कालेज के सामने हुआ। गांव रसूलपुर कलां निवासी सपा नेता रागिब अली के ताऊ अब्दुल हमीद का 40 वर्षीय बेटा आलिम बाइक से बिहारीगढ़ से छुटमलपुर आ रहा था। रसूलपुर गांव के पास सामने से आ रही मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आलिम की मौत की खबर पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि वाहनों की तेज गति पर अंकुश लगाया जाए। हालांकि बाद में परिजन शव को बिना किसी कार्रवाई के साथ ले गए।
उघर, नकुड़ में रेहडा चालक ताहिर को इंडिका कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे बाद चालक कार लेकर फ रार हो गया। अफ गानान निवासी 26 वर्षीय ताहिर रेहडे से नकुड़ से सामान लेकर सहारनपुर रोड पर गांव में गया था। रास्ते में हादसा हो गया।