बेहट। जर्जर एवं ढीली हो चुकी विद्युत लाइन एवं फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को फिर हरिपुर के ग्रामीणों ने बिजलीघर पर घंटों हंगामा काटा और जेई का घेराव किया। बाद में जेई द्वारा लाइन और ट्रांसफार्मर का स्टीमेट बनाकर भेजने के आश्वासन देकर भीड़ को शांत किया गया।
गौरतलब है कि तीन पूर्व बेहट बिजलीघर से जुडे़ इस गांव में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से एक युवक की मौत हो गई थी। इससे तकरीबन दस दिन पहले एचटी लाइन का तार टूटने से इसम सिंह की दस बीघा गन्ने की फसल जल गई थी जिससे ग्रामीणों में पॉवर कॉरपोरेशन के खिलाफ आक्रोश था। ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व बिजलीघर पर प्रदर्शन कर हरिपुर फीड़र की आपूर्ति बंद करा दी थी। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक उनका फुंका ट्रांसफार्मर एवं जर्जर लाइन के तार नहीं बदले जाते वह आपूर्ति चालू नहीं करने देंगे। ग्रामीणों इस प्रदर्शन के बाद फीडर से जुड़े गांवों की आपूर्ति बंद हो गई थी। विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी जब विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्या का कोई हल नहीं किया गया तो मंगलवार को फिर ग्रामीण इक्ट्ठा होकर बिजलीघर पर आ धमके और जेई घेराव कर जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों का कहना था कि जर्जर लाइन की वजह रोजाना हादसे हो रहे है जिससे उनका जान और माल दोनों का नुकसान हो रहा है और विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी समस्या के समाधान की कोई पहल नहीं कर रहे। उनके गांव का ट्रांसफामर्र भी हादसे वाले दिन से फुंका हुआ है।
घंटों चले हंगामे के बाद जेई ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि वह ट्रांसफार्मर और लाइन का स्टीमेट बनाकर भेज देंगे। जल्द ही उनकी समास्या का समाधान करा दिया जाएगा। इसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शनकारियों में संदीप, मोनू, अवनीश, राकेश, राजेश, बिल्लू, रोबिन, मोनी, शोपाल, राजकुमार आदि शामिल रहे।
बेहट। जर्जर एवं ढीली हो चुकी विद्युत लाइन एवं फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को फिर हरिपुर के ग्रामीणों ने बिजलीघर पर घंटों हंगामा काटा और जेई का घेराव किया। बाद में जेई द्वारा लाइन और ट्रांसफार्मर का स्टीमेट बनाकर भेजने के आश्वासन देकर भीड़ को शांत किया गया।
गौरतलब है कि तीन पूर्व बेहट बिजलीघर से जुडे़ इस गांव में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से एक युवक की मौत हो गई थी। इससे तकरीबन दस दिन पहले एचटी लाइन का तार टूटने से इसम सिंह की दस बीघा गन्ने की फसल जल गई थी जिससे ग्रामीणों में पॉवर कॉरपोरेशन के खिलाफ आक्रोश था। ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व बिजलीघर पर प्रदर्शन कर हरिपुर फीड़र की आपूर्ति बंद करा दी थी। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक उनका फुंका ट्रांसफार्मर एवं जर्जर लाइन के तार नहीं बदले जाते वह आपूर्ति चालू नहीं करने देंगे। ग्रामीणों इस प्रदर्शन के बाद फीडर से जुड़े गांवों की आपूर्ति बंद हो गई थी। विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी जब विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्या का कोई हल नहीं किया गया तो मंगलवार को फिर ग्रामीण इक्ट्ठा होकर बिजलीघर पर आ धमके और जेई घेराव कर जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों का कहना था कि जर्जर लाइन की वजह रोजाना हादसे हो रहे है जिससे उनका जान और माल दोनों का नुकसान हो रहा है और विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी समस्या के समाधान की कोई पहल नहीं कर रहे। उनके गांव का ट्रांसफामर्र भी हादसे वाले दिन से फुंका हुआ है।
घंटों चले हंगामे के बाद जेई ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि वह ट्रांसफार्मर और लाइन का स्टीमेट बनाकर भेज देंगे। जल्द ही उनकी समास्या का समाधान करा दिया जाएगा। इसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शनकारियों में संदीप, मोनू, अवनीश, राकेश, राजेश, बिल्लू, रोबिन, मोनी, शोपाल, राजकुमार आदि शामिल रहे।