बिना सूचना दिए काट दिया छात्रावास कनेक्शन
सहारनपुर। विद्युत निगम ने बिना सूचना दिए देहरादून रोड स्थित संत रविदास छात्रावास का कनेक्शन काट दिया है, जिससे छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। छात्रों ने मामले में डीएम से शिकायत की है।
शनिवार को संत रविदास छात्रावास के वार्डन आदित्य कुमार और सचिन कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने डीएम को प्रार्थना दिया। छात्रों ने बताया कि विद्युत निगम ने बिना सूचना दिए छात्रावास कनेक्शन काट दिया है। ऐसा पहले तीन-चार बार हो चुका है। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि छात्रावास का बिजली का बिल जमा करा दिया है। मगर, उसके बाद भी विभाग ने कनेक्शन क्यों काटा है। इसकी जानकारी नहीं है। इस मामले में छात्रों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आदित्य कुमार, सचिन कुमार, छत्रपाल, बलराज, पवन कुमार, मोनू कुमार, दिव्य कुमार, भारती, विजय कुमार, पुष्पेंद्र, अमरजीत सिंह मौजूद रहे।