शंकरपुर फाटक के पास ट्रेन से गिरा युवक, मौत
बहनोई के साथ हरिद्वार से पदमावत एक्सप्रेस में सवार होकर जा रहा था शाहजहांपुर
रामपुर। हरिद्वार से शाहजहांपुर जा रहा एक युवक शंकरपुर फाटक के पास ट्रेन से गिर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
शाहजहांपुर के विजयपुर रेती निवासी गौरव शुक्ला (32) अपने बहनोई अतुल कुमार के साथ बहनोई के पिता की अस्थि विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए थे। रविवार की देर रात को दोनों पदमावत एक्सप्रेस में सवार होकर शाहजहांपुर वापस जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही रामपुर स्टेशन के पास पहुंची तो गौरव शुक्ला का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा, जिस पर गौरव शुक्ला शहजादनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर रेलवे फाटक के पास जाकर कोच के गेट पर खड़े हो गए। इस दौरान उनका पैर फिसला और नीचे जा गिरे। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच ट्रेन में सवार बहनोई ने चेंन खींचकर ट्रेन को रोका। बाद में सूचना पर शहजादनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शहजादनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई है। ट्रेन में सवार युवक के बहनोई ने घटना की सूचना दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।