रामपुर। सड़क सुरक्षा महा अभियान के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यातायात सतीश कुमार, यातायात उप निरीक्षक सुमित कुमार एवं उप निरीक्षक प्रेमचंद की ओर से दयावती मोदी एकेडमी में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के पालन के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमन तोमर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इसके साथ ही जनपद में 11 फरवरी को होने वाली न्यायालय परिसर में लगने वाली लोक अदालत के आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए बरेली के पहाड़ी के जोर पुलिया फैमिली चौराहे पर पंपलेट वितरित किए गए। संवाद