पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शाहबाद में भारत बंद के दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने को लेकर तीखी झड़प और खींचतान हुई। कांग्रेसियों और पुलिस के बीच छीना झपटी में पुतला फट गया और पुलिस इसे जीप में डालकर ले गई।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, महंगाई, किसानों, नौजवानों की बदहाली और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंकने की घोषणा की थी। सोमवार सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता नत्थू शाह बाबा के मजार के पास बड़ी संख्या में एकत्रित होने लगे थे। प्रशासन और खुफिया एजेंसी इस कार्यक्रम को लेकर पहले से अलर्ट थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक जाने की जानकारी पाते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और कांग्रेसियों को चारों ओर से घेर लिया। रामपुर से आए कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन त्रिवेदी ने कहा कि पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों किसानों और महिलाओं पर अत्याचार के साथ ही बढ़ती महंगाई से आमलोग त्रस्त हैं। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला लेकर निकले तो पुलिस के रोकने पर तीखी झड़प हो गयी। पुलिस प्रशासन और कांग्रेसियों के बीच पुतला छीनने को लेकर खींचतान भी हुई। खींचतान में पुतला फट गया, लेकिन कांग्रेसी उसे भी जलाने को कोशिश करते रहे। पुलिस ने फटा हुआ पुतला अपनी जीप में डाल लिया।
इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे जहां एसडीएम के न होने पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह को सरकार बर्खास्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जफर खां, राशिद वली खां, शावेज खां, नुसरत बेग, कामरान, शप्पू अंसारी, शहवाज कुरैशी, शाहजमान रहे।