रामपुर। श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री खाटू श्याम के शीश स्थापना पर प्रारंभ हुई। श्री श्याम कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई। केसरिया वस्त्र धारण किए महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकलीं।जिधर से भी कलश यात्रा निकलती श्री खाटू श्याम बाबा के जयकारों से वातावरण गूंज उठता। कलश स्थापित करने के बाद श्री श्याम कथा का शुभारंभ हुआ।
शहर के चाह इच्छा राम स्थित सनातन धर्म मंदिर में एक फरवरी को श्री खाटू नरेश के शीश की स्थापना की जाएगी। बाबा के शीश की स्थापना से पहले शनिवार को श्री श्याम कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के शुभारंभ से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्री श्याम कलश यात्रा में शामिल श्याम प्रेमियों का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा छोटा सनातन मंदिर से मुकुट का मंदिर ,सेंट्रल बैंक की गली, हनुमान मंदिर गली ,राधा कृष्ण मंदिर होते हुए सनातन मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गई। श्री श्याम कथा स्थल पर विधि विधान से पूजा अर्चना के बीच कलश स्थापित किए गए। कलश स्थापना के बाद नैमिषारण्य से आए कथावाचक पंडित भैया लाल शुक्ल ने श्री खाटू श्याम जी की कथा का शुभारंभ किया। इस मौके पर निक्कू पंडित, दिव्या गुप्ता, खुशबू अग्रवाल, नेहा मित्तल, मिली रस्तोगी, सोनिया गुप्ता, भावना गुप्ता, राजा गुप्ता, सौरभ गुप्ता,सुमित मित्तल, राजा रस्तोगी, संजीव कुमार कश्यप, प्रदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, रवि रस्तोगी, लवी रस्तोगी, अमन गुप्ता, श्याम अग्रवाल, अचरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, तुषार शर्मा, गोपाल गुप्ता, आशू गुप्ता, राकेश चंद्रा, अनुराग अग्रवाल, विवेक खंडेलवाल, महिपाल शर्मा, अतुल गुप्ता, राम गुप्ता, वंश गुप्ता, अनुराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।