रामपुर। मशकूर अली खां मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का आगाज रविवार को यंगमैन हॉकी क्लब के मैदान पर होगा। टूर्नामेंट में 18 टीमें भाग लेंगी।
शनिवार को यंग मैन हॉकी ग्राउंड पर टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी आसिम खां के अनुसार उद्घाटन मैच रविवार को खेला जाएगा । टूर्नामेंट में प्रदेश की कुल18 टीमें प्रतिभाग करेंगी। रविवार को टूर्नामेंट का पहला मैच दोपहर एक बजे पीलीभीत और कन्नौज की टीमों के बीच खेला जाएगा । दूसरा मैच दोपहर तीन बजे प्रिंस क्लब शाहजहांपुर और डीएचए बरेली की टीमों के बीच खेला जाएगा। मीटिंग में मोइन पठान, बाकर खां फहीम खां, इश्शु मियां, आदिल मियां, आरिफ खां और रिजवान मियां मौजूद रहे।