रामपुर। विकास भवन के पास स्थित जिला सहकारी विकास संघ (डीसीडीएफ) की बिल्डिंग को खाली करने का मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में है। भारतीय किसान संघ (भाकिसं) ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इस बिल्डिंग को कब्जा मुक्त किया जाए। अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
भाकिसं के जिलाध्यक्ष की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि डीसीडीएफ की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। इसको खाली कराया जाना आवश्यक है। 28 दिसंबर को प्रशासन ने इस बिल्डिंग की छह दुकानों को खाली करा लिया था, लेकिन भाकियू (टिकैत) के कार्यालय को एक माह की मोहलत दी गई थी। यह मोहलत अब समाप्त हो गई थी। अभी भी भाकियू (टिकैत) ने बिल्डिंग से अपना कब्जा नहीं हटाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस बिल्डिंग पर भाकियू के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने अवैध कब्जा कर रखा है। शंखधार ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस बिल्डिंग को हसीब अहमद से कब्जे से तत्काल प्रभाव से मुक्त कराए। अन्यथा भाकिसं की ओर से आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर मोहन लाल प्रजापति, भगवत सरन, कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रेमबहादुर गंगवार और इरशाद हुसैन मौजूद रहे।
0