रामपुर। टांडा के हमदर्द पब्लिक स्कूल में तीन बच्चों की मौत और पचास से ज्यादा बच्चों के जख्मी होने की घटना से बेसिक शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
टांडा के हमदर्द पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पड़ोस के मकान की दीवार मौत बनकर गिरी थी। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि पचास से ज्यादा बच्चे जख्मी हुए थे। बाद में गुस्साए लोगों ने सीएचसी में भी तोड़फोड़ की थी। घटना के बाद प्रशासनिक हलके में भी हड़कंप मच गया था। तीन बच्चों की मौत के मामले की जानकारी शासन को भी दी गई थी। मामला संज्ञान में आने पर बेसिक शिक्षा विभाग भी अलर्ट हो गया था। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बीएसए को लाइन पर लिया और पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस प्रकरण में स्कूल की भूमिका के बारे में भी जानकारी मांगी है। उन्होंने बीएसए को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश हैं। साथ ही इसकी रिपोर्ट भी देने को कहा गया है।