पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रामपुर। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले डीएम आवास में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया। उक्त व्यक्ति आवास के अंदर तक जा घुसा था, लेकिन कुछ कमियों की नजर पड़ी तो मौजूद सुरक्षा कर्मियों के होश उड़ गए। बाद में पकड़े गए व्यक्ति को सिविल लाइंस पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में अलर्ट जारी है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले डीएम आवास में ही सुरक्षा में सेंध लग गई। शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति डीएम आवास में घुस आया। उक्त व्यक्ति आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को गच्चा देकर भीतर तक चला गया। कैंप कार्यालय के पास वह संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। इस बीच कुछ कर्मियों की नजर इस व्यक्ति पर पड़ी। पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने भागने की भी कोशिश की। लेकिन, कर्मियों ने आवास पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को तलब कर लिया और उक्त व्यक्ति को उनके हवाले कर दिया। बाद में सिविल लाइंस थाने को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति क ो हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी। हालांकि पुलिस का दावा है कि आवास में घुसा व्यक्ति अधेड़ है और वह घुमंतू लग रहा है। पुलिस का यह भी कहना है कि वह अर्द्धविक्षिप्त भी है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
रामपुर। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले डीएम आवास में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया। उक्त व्यक्ति आवास के अंदर तक जा घुसा था, लेकिन कुछ कमियों की नजर पड़ी तो मौजूद सुरक्षा कर्मियों के होश उड़ गए। बाद में पकड़े गए व्यक्ति को सिविल लाइंस पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में अलर्ट जारी है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले डीएम आवास में ही सुरक्षा में सेंध लग गई। शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति डीएम आवास में घुस आया। उक्त व्यक्ति आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को गच्चा देकर भीतर तक चला गया। कैंप कार्यालय के पास वह संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। इस बीच कुछ कर्मियों की नजर इस व्यक्ति पर पड़ी। पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने भागने की भी कोशिश की। लेकिन, कर्मियों ने आवास पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को तलब कर लिया और उक्त व्यक्ति को उनके हवाले कर दिया। बाद में सिविल लाइंस थाने को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति क ो हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी। हालांकि पुलिस का दावा है कि आवास में घुसा व्यक्ति अधेड़ है और वह घुमंतू लग रहा है। पुलिस का यह भी कहना है कि वह अर्द्धविक्षिप्त भी है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।