रामपुर। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने गणतंत्र दिवस क ी पूर्व संध्या के मौके पर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटलों, रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कराई गई,जिससे खलबली मची रही।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस एक्टिव रही। शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस ने जिले भर में वाहनों की चेकिंग काम शुरू किया। चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान काले शीशे वाले वाहनों को चेक किया गया। इसकेसाथ ही जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन पर जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने यहां यात्रियों को खंगाला साथ ही ट्रेनों की भी तलाशी ली। आने जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी गई। पुलिस ने शाम को रोडवेज, चौराहों के साथ ही होटलों व ढाबों की भी चेकिंग की। इस दौरान कई संदिग्ध लोग भी पुलिस ने पकड़े जिनको पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। दिन भर चले चेकिंग अभियान के दौरान जिले की सीमाओं पर भी चेकिंग की गई। पुलिस ने गणतंत्र दिवस को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।