रामपुर। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैनात किए गए अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की तैैनाती में हुई गड़बड़ी के बाद अब उन्हें हटाया जाएगा। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की सूची तलब की है। साथ ही इन्हें चिन्हित कर सोमवार तक हटा दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरु हो चुकी हैं। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से लेकर कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती में धांधली की गई। शिक्षकों को गलत तरीके से तैनाती दे दी गई। यहां तक कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की ड्यूटियां लगाने में गड़बड़ी की गई।
यह मामला सामने आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार ने अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की सूची तलब कर ली है। साथ ही बाबुओं से ऐसे केंद्र व्यवस्थापकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इन पर गाज गिरगी। इन्हें सोमवार तक परीक्षा केंद्रों से हटा दिया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है।