{"_id":"5ce83562bdec22071d1bf823","slug":"155872194018-rampur-news176","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0930\u091c\u093e \u0921\u093f\u0917\u094d\u0930\u0940 \u0915\u093e\u0932\u0947\u091c \u092c\u0928\u0947\u0917\u093e \u0908\u0915\u094b \u092b\u094d\u0930\u0947\u0902\u0921\u0932\u0940 \u0915\u0948\u0902\u092a\u0938","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
रजा डिग्री कालेज बनेगा ईको फ्रेंडली कैंपस
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
रामपुर। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर ईको फ्रेंडली होगा। इसके लिए सोलर पैनल स्थापित करने के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा, ताकि बरसात के पानी को संरक्षित किया जा सके। इसके अलावा जिले के तमाम महाविद्यालयों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
गुरुवार को प्राचार्य डॉ. आरपी यादव महाविद्यालय की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय की ओर से समय से पहले ही सत्र का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 28 मई है, जो जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक बढ़ सकती है। कहा कि अनुशासन, पठन पाठन, प्रवेश प्रक्रिया, स्वच्छता हेतु नवाचार अपनाना, बेहतर शैक्षिक माहौल के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत इस बार महाविद्यालय की ओर से 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें टॉपर्स के अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय की ओर से जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के बीच खेल, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. बेबी तबस्सुम ने कहा कि महाविद्यालय को ईको फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसके तहत सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। रेन वाटर रिसाइकलिंग एवं लेड रेन वाटर रिचार्ज आदि को लागू किया जाएगा। रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. एसएस यादव ने कहा कि अनुशासन के लिहाज से महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक छात्र छात्राओं के लिए इग्नू के माध्यम से कौशल विकास हेतु रोजगार परक प्रोफेशनल शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इग्नू के साथ ही साथ इस सत्र में राजर्षि टंडन एवं मौलाना उर्दू दूरस्थ कालेज के अध्य्यन केंद्र में स्थापित होंगे। डॉ. सहदेव ने महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने छात्र छात्राओं से फीडबैक लेने पर बल दिया जो इसी सत्र में लागू हो जाजएगा। इस मौके पर श्याम सिंह, शहला नाज, महजबी, इन्दु वाला, राजकुमार, पीयूष कुमार, तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
रामपुर। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर ईको फ्रेंडली होगा। इसके लिए सोलर पैनल स्थापित करने के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा, ताकि बरसात के पानी को संरक्षित किया जा सके। इसके अलावा जिले के तमाम महाविद्यालयों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
गुरुवार को प्राचार्य डॉ. आरपी यादव महाविद्यालय की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय की ओर से समय से पहले ही सत्र का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 28 मई है, जो जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक बढ़ सकती है। कहा कि अनुशासन, पठन पाठन, प्रवेश प्रक्रिया, स्वच्छता हेतु नवाचार अपनाना, बेहतर शैक्षिक माहौल के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत इस बार महाविद्यालय की ओर से 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें टॉपर्स के अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय की ओर से जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के बीच खेल, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. बेबी तबस्सुम ने कहा कि महाविद्यालय को ईको फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसके तहत सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। रेन वाटर रिसाइकलिंग एवं लेड रेन वाटर रिचार्ज आदि को लागू किया जाएगा। रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. एसएस यादव ने कहा कि अनुशासन के लिहाज से महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक छात्र छात्राओं के लिए इग्नू के माध्यम से कौशल विकास हेतु रोजगार परक प्रोफेशनल शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इग्नू के साथ ही साथ इस सत्र में राजर्षि टंडन एवं मौलाना उर्दू दूरस्थ कालेज के अध्य्यन केंद्र में स्थापित होंगे। डॉ. सहदेव ने महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने छात्र छात्राओं से फीडबैक लेने पर बल दिया जो इसी सत्र में लागू हो जाजएगा। इस मौके पर श्याम सिंह, शहला नाज, महजबी, इन्दु वाला, राजकुमार, पीयूष कुमार, तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।