{"_id":"129-62746","slug":"Raebareli-62746-129","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0909\u092a\u0915\u0947\u0902\u0926\u094d\u0930 \u0915\u093e \u092b\u0940\u0921\u0930 \u091c\u0932\u093e 800 \u0917\u093e\u0902\u0935\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u092c\u0924\u094d\u0924\u0940 \u0917\u0941\u0932","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
उपकेंद्र का फीडर जला 800 गांवों की बत्ती गुल
Raebareli
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
रायबरेली-जगतपुर। जगतपुर बिजली उपकेंद्र का इनकमिंग फीडर मंगलवार की रात जल गया। इससे जगतपुर, सलोन, रोहनियां, राही व गौरा विकास खंड क्षेत्रों के करीब 800 गांवों की बत्ती गुल हो गई है। बुधवार को सूचना मिलने पर इंजीनियरों की टीम इनकमिंग फीडर ठीक करने उपकेंद्र पहुंची। देेर रात खबर लिखे जाने तक आपूर्ति बहाली के लिए प्रयास जारी था।
मंगलवार की रात जगतपुर उपकेंद्र का इनकमिंग फीडर जल गया। इससे चारों कैनाल, उमरी, थुलरई और झकरासी फीडरों से जुडे़ सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। रात भर गांवों में अंधेरा रहा। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इनकमिंग फीडर जलने से राही विकास खंड क्षेत्र के झकरासी, फत्तेपुर मोहलिया, जमालपुर आदि गांव, सलोन ब्लॉक के पारी, पिछवारा, खैरहनी पहाड़गढ़ आदि गांव, रोहनियां ब्लॉक के इटौरा बुजुर्ग, बाबा का पुरवा, गौरा ब्लॉक के थुुलरई, अलावलपुर, बेहीखोर, मेलखा आदि गांव, जगतपुर ब्लॉक के सराय, चिचौली, पूरबगांव, मनोहरगंज सहित तमाम गांवों की बत्ती गुल हो गई। पांचों ब्लॉकों में मिलाकर करीब 800 गांवों की बत्ती गुल हुई है। बुधवार को पावर कॉर्पोरेशन के जेई टीम लेकर उपकेंद्र पहुंचे और इनकमिंग फीडर को ठीक करने का काम शुरू कर दिया। जेई शीवेंद्र मोहन का कहना है कि इनकमिंग फीडर को ठीक कराया जा रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
रायबरेली-जगतपुर। जगतपुर बिजली उपकेंद्र का इनकमिंग फीडर मंगलवार की रात जल गया। इससे जगतपुर, सलोन, रोहनियां, राही व गौरा विकास खंड क्षेत्रों के करीब 800 गांवों की बत्ती गुल हो गई है। बुधवार को सूचना मिलने पर इंजीनियरों की टीम इनकमिंग फीडर ठीक करने उपकेंद्र पहुंची। देेर रात खबर लिखे जाने तक आपूर्ति बहाली के लिए प्रयास जारी था।
मंगलवार की रात जगतपुर उपकेंद्र का इनकमिंग फीडर जल गया। इससे चारों कैनाल, उमरी, थुलरई और झकरासी फीडरों से जुडे़ सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। रात भर गांवों में अंधेरा रहा। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इनकमिंग फीडर जलने से राही विकास खंड क्षेत्र के झकरासी, फत्तेपुर मोहलिया, जमालपुर आदि गांव, सलोन ब्लॉक के पारी, पिछवारा, खैरहनी पहाड़गढ़ आदि गांव, रोहनियां ब्लॉक के इटौरा बुजुर्ग, बाबा का पुरवा, गौरा ब्लॉक के थुुलरई, अलावलपुर, बेहीखोर, मेलखा आदि गांव, जगतपुर ब्लॉक के सराय, चिचौली, पूरबगांव, मनोहरगंज सहित तमाम गांवों की बत्ती गुल हो गई। पांचों ब्लॉकों में मिलाकर करीब 800 गांवों की बत्ती गुल हुई है। बुधवार को पावर कॉर्पोरेशन के जेई टीम लेकर उपकेंद्र पहुंचे और इनकमिंग फीडर को ठीक करने का काम शुरू कर दिया। जेई शीवेंद्र मोहन का कहना है कि इनकमिंग फीडर को ठीक कराया जा रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।