रायबरेली। जिला सहकारी बैंक के निदेशक पदों के लिए 29 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। 666 वोटर 27 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निदेशकों के 14 पदों के लिए चुनाव होना है, लेकिन सलोन व तिलोई सीटों के लिए चुनाव निर्विरोध होने के कारण 12 निदेशक पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान के बाद ही मतगणना और परिणामों की घोषणा की जाएगी। मतदान को शांतिपूर्वक कराने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त कर लिए गए हैं। जिला सहकारी बैंक परिसर में मतदान से संबंधित अलग-अलग क्षेत्रों के लिए बूथ बनाए गए हैं।
जिला सहकारी बैंक के निदेशक पदों के लिए कई विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। कहीं विधायक के बेटे मैदान में हैं तो कहीं विधायकों के सगे-संबंधी भाग्य आजमा रहे हैं। 29 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त कर लिए गए हैं। जिला सहकारी बैंक की ओर आने वाले रास्तों को पूरे दिन बंद रखा जाएगा। यातायात को दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा। निर्वाचन अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट चित्रलेखा सिंह ने बताया कि मतदान से संबंधित सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। मतदान परिसर में बिना पास के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। इसके लिए कडे़ निर्देश जारी किए गए हैं। जिला सहकारी बैंक की तीसरी मंजिल पर सभी पदों पर मतदान के लिए बूथ बनाए गए हैं।