{"_id":"129-44726","slug":"Raebareli-44726-129","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0941\u0932\u093f\u092f\u093e \u0938\u0947 \u091f\u0915\u0930\u093e\u092f\u093e \u091f\u0947\u092e\u094d\u092a\u094b, \u091a\u093e\u0932\u0915 \u092e\u0930\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
पुलिया से टकराया टेम्पो, चालक मरा
Raebareli
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में एक टेम्पो पुलिया से जा टकराया। इससे टेम्पो चला रहे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत रही कि उस पर कोई सवारियां सवार नहीं थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महराजगंज कस्बे के गांधी नगर निवासी गंगा प्रसाद का बेटा विजय बहादुर उर्फ राजू (28) टेम्पो चलाकर परिवार पालता था। दिनभर टेम्पो से सवारियां ढोई। रात में टेम्पो लेकर घर जा रहा था। चंदापुर रोड पर जैसे ही पहुंचा सामने से दूसरा वाहन आ रहा था। उसे बचाने के प्रयास में टेम्पो सड़क किनारे जाकर एक पुलिया से जा टकराया। टेम्पो के पुलिया से टकराने से राजू बाहर गिर पड़ा। इससे बगैर चालक के अनियंत्रित हुआ टेम्पो उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी मौके पहुंचे। इन लोगों ने राजू को फौरन स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक की मौत से घर में कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी सविता का सुहाग छिन गया है, वहीं वह रो-रोकर बेहाल है।
महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में एक टेम्पो पुलिया से जा टकराया। इससे टेम्पो चला रहे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत रही कि उस पर कोई सवारियां सवार नहीं थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महराजगंज कस्बे के गांधी नगर निवासी गंगा प्रसाद का बेटा विजय बहादुर उर्फ राजू (28) टेम्पो चलाकर परिवार पालता था। दिनभर टेम्पो से सवारियां ढोई। रात में टेम्पो लेकर घर जा रहा था। चंदापुर रोड पर जैसे ही पहुंचा सामने से दूसरा वाहन आ रहा था। उसे बचाने के प्रयास में टेम्पो सड़क किनारे जाकर एक पुलिया से जा टकराया। टेम्पो के पुलिया से टकराने से राजू बाहर गिर पड़ा। इससे बगैर चालक के अनियंत्रित हुआ टेम्पो उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी मौके पहुंचे। इन लोगों ने राजू को फौरन स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक की मौत से घर में कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी सविता का सुहाग छिन गया है, वहीं वह रो-रोकर बेहाल है।