{"_id":"35738","slug":"Raebareli-35738-129","type":"story","status":"publish","title_hn":"रफ्तार से थमी अधेड़ की सांसें, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रफ्तार से थमी अधेड़ की सांसें, दूसरा गंभीर
Raebareli
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
ऊंचाहार। तेज रफ्तार की वजह से एक अधेड़ की सांसें हमेशा के लिए थम गईं, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना ऊंचाहार-सलोन मार्ग पर उमरन गांव के निकट हुई। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरे खीली मजरे रोहनियां निवासी छेदीलाल पुत्र बद्री प्रसाद (45) अपने साथी श्रीनिवास के साथ किसी काम से शुक्रवार शाम बाइक से ऊंचाहार गया था। देर रात घर लौटते समय उमरन गांव के निकट सामने से एक वाहन आया जिसकी तेज लाइट से उसे कुछ दिखा नहीं और सड़क किनारे पड़ी गिट्टी में घुस गया। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार पर आसपास के लोग पहुंचे और परिजनों को इसकी सूचना दी। दोनों को एनटीपीसी अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में छेदीलाल की मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर घायल श्रीनिवास को लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऊंचाहार। तेज रफ्तार की वजह से एक अधेड़ की सांसें हमेशा के लिए थम गईं, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना ऊंचाहार-सलोन मार्ग पर उमरन गांव के निकट हुई। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरे खीली मजरे रोहनियां निवासी छेदीलाल पुत्र बद्री प्रसाद (45) अपने साथी श्रीनिवास के साथ किसी काम से शुक्रवार शाम बाइक से ऊंचाहार गया था। देर रात घर लौटते समय उमरन गांव के निकट सामने से एक वाहन आया जिसकी तेज लाइट से उसे कुछ दिखा नहीं और सड़क किनारे पड़ी गिट्टी में घुस गया। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार पर आसपास के लोग पहुंचे और परिजनों को इसकी सूचना दी। दोनों को एनटीपीसी अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में छेदीलाल की मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर घायल श्रीनिवास को लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।