पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सेंट्रल बार चुनाव में 91 फीसदी मतदान, मतगणना आज
1492 में से 1369 वकीलों ने किया मताधिकार का प्रयोग
मतपेटियों में बंद हुआ 41 प्रत्याशियों का भाग्य
रायबरेली। दीवानी कचहरी स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को मतदान हुआ। शाम तक कुल 91 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस तरह विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 41 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। मतदान को लेकर दिनभर गहमागहमी रही। 20 फरवरी को मतगणना कराई जाएगी। देर शाम तक रिजल्ट आने की उम्मीद है।
सेंट्रल बार चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को सुबह नौ बजे से सेंट्रल बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी भवन में मतदान शुरू हुआ। दोपहर तक मतदान की गति धीमी रही।
दोपहर के बाद मतदान की रफ्तार बढ़ी और वोट डालने के लिए अधिवक्ताओं की लंबी कतार देखने को मिली। कुल 1492 मतदाताओं में से 1369 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस दौरान सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक वोट डालने जा रहे अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिखे। अति महत्वपूर्ण समझे जाने वाले अध्यक्ष व महामंत्री पद पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद नवाब ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि 20 फरवरी की सुबह 10 बजे से मतगणना कराई जाएगी। मौके पर एल्डर्स कमेटी के आईबी सिंह, इंद्र कुमार मिश्र, शंकरलाल गुप्ता, विश्वनाथ शरण सिंह, शिवकुमार शुक्ल, ओपी सिंह आदि मौजूद रहे।