चुनाव में काम न करने व साथियों को भड़काने पर सफाईकर्मी सस्पेंड
रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मतगणना के दौरान ड्यूटी पर लगाया गया ऊंचाहार क्षेत्र का सफाईकर्मी काम पर नहीं पहुंचा। हद तो तब हो गई, जब उसने अन्य सफाई कर्मचारियों को भी चुनाव के काम से रोका।
कई कर्मचारियों को बहकाने का प्रयास व चुनाव में असहयोग करने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करके विकास खंड कार्यालय ऊंचाहार से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की अंतिम जांच एडीओ (पंचायत) सलोन को सौंपी गई है।
इसके अलावा काम को छोड़कर डीपीआरओ कार्यालय में घूमते मिलने पर दो सफाई कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। ऊंचाहार ब्लॉक के खालिसपुर खुर्द मे तैनात सफाई कर्मचारी सुरेश कुमार की ड्यूटी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोराबाजार में मतगणना से पहले व बाद में सफाई कार्य के लिए लगाई गई थी।
आरोप है कि आदेश जारी होने के बाद भी सफाई कर्मी ड्यूटी करने के लिए नहीं गया। ऊंचाहार क्षेत्र में ही घूमता रहा। साथ ही अन्य सफाई कर्मचारियों को भी चुनाव में ड्यूटी करने से रोका। आरोप है कि कई सफाई कर्मचारियों पर उसने दबाव भी बनाया।
एडीओ (पंचायत) ऊंचाहार की रिपोर्ट आने के बाद डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारी सुरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके ऊंचाहार ब्लॉक कार्यालय से संबद्ध कर दिया। मामले की अंतिम जांच एडीओ (पंचायत) सलोन को सौंपी गई है।
वहीं सलोन ब्लॉक ब्रम्हजीतपुर में तैनात सफाई कर्मचारी शिवकुमार और सतांव ब्लॉक के सतांव गांव में तैनात सफाई कर्मचारी योंगेद्र कुमार काम छोड़कर डीपीआरओ कार्यालय में घूमते मिले।
ड्यूटी स्थल पर काम न करने और आदेशों की अवहेलना करने पर दोनों ही सफाई कर्मचारियों को वेतन रोक दिया गया है। मामले में डीपीआरओ ने दोनों ही सफाई कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
जिला पंचायतराज अधिकारी उपेंद्रराज सिंह ने बताया कि ऊंचाहार के खालिसपुर खुर्द के सफाईकर्मी की ड्यूटी मतगणना के दौरान सफाई कार्य में लगाई गई थी।
आदेश के बाद वह ड्यूटी करने नहीं पहुंचा और अन्य सफाई कर्मचारियों को भी काम से रोका। उसे निलंबित कर दिया गया है। अंतिम जांच आने के बाद जरूरत पड़ी तो उसे सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।