सावन के पहले सोमवार को भारी बारिश के बीच श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के लिए शिवालयों में पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच लोग दर्शन करते रहे। इस दौरान रोक के बाद भी लोगों ने जलाभिषेक किया। मंदिरों में हर-हर बम-बम का जयघोष गूंजता रहा।
भीड़ रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रही। मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर व्यवस्थापक खड़े होकर श्रद्धालुओं को मॉस्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में प्रवेश करने की अपील करते रहे।
भीड़ रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रही। मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर व्यवस्थापक खड़े होकर श्रद्धालुओं को मॉस्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में प्रवेश करने की अपील करते रहे।