पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
प्रतापगढ़। राजकुमारी रत्ना सिंह को एक बार फिर से सांसद बनाने के लिए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने काफी पहले से कवायद शुरू कर दी थी। हेलीकाप्टर से भी उन्होंने कई जनसभाएं कीं। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा से जिले में कांग्रेस की उम्मीदों को पंख लग गए। भारी भीड़ देखकर खुद राहुल गांधी तारीफ करने को मजबूर हो गए।
राहुल गांधी का कुल भाषण 26 मिनट का था। उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही सूबे की सियासत पर भी प्रहार किया। केंद्र सरकार द्वारा खंभे और तार देने के बावजूद प्रदेश सरकार के बिजली नहीं दे पाने की बात कहते ही पब्लिक दोनों हाथाें से तालियां पीटने लगी। पब्लिक की नब्ज टटोली तो सपा के 20 घंटे बिजली देने के वायदे की याद दिलाई। बताया कि हाईवे, पीएमजीएसवाई की सड़काें के साथ ही आम जनता के हित की तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। राहुल गांधी ने विकास योजनाओं की चर्चा के बीच प्रतापगढ़ को रायबरेली और अमेठी के साथ जोड़ने की बात कही तो पूरी भीड़ से जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। राहुल गांधी ने अपने भाषण में रत्ना सिंह को जिताने की वकालत करने के साथ ही चार बार प्रमोद तिवारी का बखान करते हुए नाम लिया तो लालगंज से आए समर्थकों का उत्साह आसमान छूने लगा। राहुल के भाषण के दौरान ही भीड़ से लगने वाले नारे बताने लगे कि उनमें दम आ गया है और वे किला फतेह करने को तैयार हैं।
राहुल गांधी के आगमन के बाद मुख्य मंच से भी कांग्रेसी दिग्गजाें ने भाजपा के साथ ही सपा और बसपा पर भी जमकर प्रहार किया। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने न केवल जनमानस को झकझोरा बल्कि राहुल गांधी को अपनी ओर केंद्रित कर लिया। प्रमोद ने कहा कि राहुल गांधी के माथे पर अपनी दादी और पिता के बलिदान का टीका लगा है। उनकी मां एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी ठुकराकर अपनी महानता का परिचय दिया। आज इनके सामने ऐसे लोग हैं जिनके माथे पर खून का धब्बा लगा है। प्रमोद की बातें सुनकर भीड़ भावुक हो गई। सांसद रत्ना सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के दादा जवाहर लाल नेहरू ने भी प्रतापगढ़ आकर किसानों की लड़ाई लड़ी और देश को नई दिशा दी। प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने भी राहुल के सामने विरोधियों को ललकारा। उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पंडित राहुल गांधी कहकर संबोधित किया। कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने भी भाजपा में टिकट के लिए चल रही उठापटक पर चुटकी ली।
राहुल गांधी के जनपद आगमन पर मालाआें के साथ तलवार भी भेंट की गई। मंच पर पहुंचते ही प्रमोद तिवारी की पुत्रियां ब्लाक प्रमुख आराधना मिश्रा मोना, डॉ. विजय श्री सोना और सांसद रत्ना सिंह की पुत्री तनुश्री ने तलवार भेंट की। राहुल गांधी ने तलावार थामने के बाद उसे हवा में लहराया।
प्रतापगढ़। राजकुमारी रत्ना सिंह को एक बार फिर से सांसद बनाने के लिए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने काफी पहले से कवायद शुरू कर दी थी। हेलीकाप्टर से भी उन्होंने कई जनसभाएं कीं। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा से जिले में कांग्रेस की उम्मीदों को पंख लग गए। भारी भीड़ देखकर खुद राहुल गांधी तारीफ करने को मजबूर हो गए।
राहुल गांधी का कुल भाषण 26 मिनट का था। उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही सूबे की सियासत पर भी प्रहार किया। केंद्र सरकार द्वारा खंभे और तार देने के बावजूद प्रदेश सरकार के बिजली नहीं दे पाने की बात कहते ही पब्लिक दोनों हाथाें से तालियां पीटने लगी। पब्लिक की नब्ज टटोली तो सपा के 20 घंटे बिजली देने के वायदे की याद दिलाई। बताया कि हाईवे, पीएमजीएसवाई की सड़काें के साथ ही आम जनता के हित की तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। राहुल गांधी ने विकास योजनाओं की चर्चा के बीच प्रतापगढ़ को रायबरेली और अमेठी के साथ जोड़ने की बात कही तो पूरी भीड़ से जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। राहुल गांधी ने अपने भाषण में रत्ना सिंह को जिताने की वकालत करने के साथ ही चार बार प्रमोद तिवारी का बखान करते हुए नाम लिया तो लालगंज से आए समर्थकों का उत्साह आसमान छूने लगा। राहुल के भाषण के दौरान ही भीड़ से लगने वाले नारे बताने लगे कि उनमें दम आ गया है और वे किला फतेह करने को तैयार हैं।
राहुल गांधी के आगमन के बाद मुख्य मंच से भी कांग्रेसी दिग्गजाें ने भाजपा के साथ ही सपा और बसपा पर भी जमकर प्रहार किया। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने न केवल जनमानस को झकझोरा बल्कि राहुल गांधी को अपनी ओर केंद्रित कर लिया। प्रमोद ने कहा कि राहुल गांधी के माथे पर अपनी दादी और पिता के बलिदान का टीका लगा है। उनकी मां एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी ठुकराकर अपनी महानता का परिचय दिया। आज इनके सामने ऐसे लोग हैं जिनके माथे पर खून का धब्बा लगा है। प्रमोद की बातें सुनकर भीड़ भावुक हो गई। सांसद रत्ना सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के दादा जवाहर लाल नेहरू ने भी प्रतापगढ़ आकर किसानों की लड़ाई लड़ी और देश को नई दिशा दी। प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने भी राहुल के सामने विरोधियों को ललकारा। उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पंडित राहुल गांधी कहकर संबोधित किया। कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने भी भाजपा में टिकट के लिए चल रही उठापटक पर चुटकी ली।
राहुल गांधी के जनपद आगमन पर मालाआें के साथ तलवार भी भेंट की गई। मंच पर पहुंचते ही प्रमोद तिवारी की पुत्रियां ब्लाक प्रमुख आराधना मिश्रा मोना, डॉ. विजय श्री सोना और सांसद रत्ना सिंह की पुत्री तनुश्री ने तलवार भेंट की। राहुल गांधी ने तलावार थामने के बाद उसे हवा में लहराया।