प्रतापगढ़। शनिवार को 64वां गणतंत्र दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। विभागाध्यक्षों ने झंडारोहण कर कर्तव्य और निष्ठा और ईमानदारी का संकल्प लिया। बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर देशभक्ति की भावना जाग्रत की। ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
64वां गणतंत्र दिवस की सुबह सूरज कर्मचारी और बच्चे रंग-बिरंगे कपडे़ पहन घरों से निकल पड़े। कलेक्ट्रेट और विकास भवन में प्रभारी जिलाधिकारी और सीडीओ राम सिंह ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को गणतंत्र का संकल्प दिलाया। जीजीआईसी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एडीएम मनोज कुमार ने स्टेडियम में आयोजित क्रास कंट्री प्रतियोगिता में स्थान बनाने वालों को पुरस्कृत किया। सैनिक कल्याण कार्यालय में प्रभारी डीएम ने कारगिल शहीद विजय कुमार की पत्नी गुड़िया देवी को पंद्रह हजार रुपये और शाल प्रदान किया। शहीद की पत्नी कलावती देवी को सम्मानित किया गया। द्वितीय विश्वयुद्ध की 35 विधवाओंको 350 रुपये सहायता राशि दी गई। इस मौके कर्नल राघवराम पांडेय, कर्नल जयराम सिंह, केदार सिंह, एमपी पाठक, हरिहर प्रसाद ओझा, रोशनलाल उमरवैश्य आदि थे। प्रभारी डीएम ने जिला अस्पताल और कारागार में फल वितरित किए। इस मौके पर सीएमओ वीके पांडेय, सीएमएस डा.एसी त्रिपाठी, डा. एके गुप्ता, डा.पीएस मिश्र, डा. आरएन मिश्र थे।
दीवानी न्यायालय में जिला जज तेजवीर सिंह ने सुबह साढे़ आठ बजे तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। वकील परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, जूनियर बार एसोसिएशन कार्यालय पर अध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह, डीआईओएस कार्यालय पर मो. इब्राहीम, बीएसए कार्यालय पर एसटी हुसैन, आयकर विभाग में केए सिंह, सीएमओ कार्यालय पर डा. वीके पांडेय ने झंडारोहण किया।
वीएस मेमोरियल, एकता विद्यालय सहोहदरपुर और एमबीएस स्कूल के बच्चों ने पर प्रभातफेरी निकाली। वंदे मातरम बोलते बच्चे लोगों को तिरंगे का महत्व बताते आगे बढ़ रहे थे। शहर के प्रभात एकेडमी में प्रिंसिपल प्रभात शर्मा, वीएस मेमोरियल में निदेशक राकेश सिंह, साकेत गर्ल्स डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. मधुरिमा, एंथोनी इंटर कालेज में फादर फेड्रिक डिसूजा, शांति निकेतन स्कूल में निदेशक अनुराग उपाध्याय, मालती इंटर कालेज में प्रिंसिपल गोकुलनाथ श्रीवास्तव, एमडीपीजी कालेज में प्राचार्य डा.जेमिश्र, सेंट जेवियर्स स्कूल जोगापुर में प्रिंसिपल एसके चाकी ने तिरंगा फहराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सदर एसडीएम संजय कुमार भी मौजूद रहे। विवेकनगर स्थित एएसएन इंटर कालेज में समाजसेविका किरन मिश्र ने झंडारोहण किया। प्रिंसिपल रीना तिवारी ने स्वागत किया।
केपी कालेज में प्रिंसिपल उदयभान सिंह, जीआईसी में उमेश कुमार, जीजीआईसी में प्रिंसिपल राजेंद्र कुमारी, आचार्य नरेंद्रदेव बालिका शिक्षण संस्थान कुसुमी में नगरपालिका अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह, चिलबिला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य दिग्विजयनाथ पांडेय, श्रीकृष्ण विद्या निकेतन जूनियर हाईस्कू ल में अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल, जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड कार्यालय पर अध्यक्ष हरिकेश सिंह और कटरामेदनीगंज स्थित संगम इंटरनेशनल स्कूल में एसपी किरण एस ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर नवोदय के प्राचार्य सुरेंद्रनाथ पाठक सहित अभिभावक भी थे।
जिला जेल में शनिवार को जेल अधीक्षक विजय सिंह के तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ। बंदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर प्रभारी जेलर अरविंद श्रीवास्तव, उप जेलर अनिल कुमार पांडेय, डा.राजीव सिंह, राकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, राम प्रसाद आदि थे।