पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गडवारा। अंतू थाना क्षेत्र के भानापुर जंगल में एक अधेड़ का शव तीन दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में मिला। आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों ने हमला किया है। वहीं दो अन्य घटनाओं में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता और अधेड़ की मौत हो गई।
उक्त गांव निवासी बद्री प्रसाद वर्मा (55) शुक्रवार को गांव के जंगल में सूखी लकड़ी तोड़ने के लिए गया था। वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परेशान परिजन उसकी तलाश में निकले। गांव के लोगों ने भी जंगल और गांव के खेतों में खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। रविवार को ग्रामीण जंगल में सूखी पत्ती बटोरने गए। इस बीच आम के पेड़ के नीचे बद्री का शव मिला। परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जंगली जानवरों ने शव को कई जगह से नोचकर खा लिया था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण बता चलेगा।
संदिग्ध दशा में अधेड़ की मौत
वहीं रिश्तेदारी से लौट रहे कैलीडीह निवासी राम अंजोर यादव (55) की रविवार को जामताली बाजार के करीब मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसके पास मौजूद पते से घर वालों को सूचना दी। काफी देर बाद पहुंचे परिजन उसका शव ले गए। वह जरियारी गांव रिश्तेदारी गया हुआ था।
वहीं एक अन्य घटना में रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम तिवारीपुर शाहपुर गांव निवासी विजय कुमार का विवाह पिछले वर्ष इलाहाबाद के बहरिया थाना क्षेत्र के कपसा गांव में हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद विजय परिवार के गुजर बसर के लिए दिल्ली जाकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगा। रविवार की शाम करीब पांच बजे विजय की पत्नी मीरा देवी (21) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायके से उसकी भाभी शकुंतला देवी मौके पर पहुंची। उन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। विजय के घरवालों का कहना है कि मीरा की मौत फांसी लगाने के कारण हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गडवारा। अंतू थाना क्षेत्र के भानापुर जंगल में एक अधेड़ का शव तीन दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में मिला। आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों ने हमला किया है। वहीं दो अन्य घटनाओं में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता और अधेड़ की मौत हो गई।
उक्त गांव निवासी बद्री प्रसाद वर्मा (55) शुक्रवार को गांव के जंगल में सूखी लकड़ी तोड़ने के लिए गया था। वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परेशान परिजन उसकी तलाश में निकले। गांव के लोगों ने भी जंगल और गांव के खेतों में खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। रविवार को ग्रामीण जंगल में सूखी पत्ती बटोरने गए। इस बीच आम के पेड़ के नीचे बद्री का शव मिला। परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जंगली जानवरों ने शव को कई जगह से नोचकर खा लिया था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण बता चलेगा।
संदिग्ध दशा में अधेड़ की मौत
वहीं रिश्तेदारी से लौट रहे कैलीडीह निवासी राम अंजोर यादव (55) की रविवार को जामताली बाजार के करीब मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसके पास मौजूद पते से घर वालों को सूचना दी। काफी देर बाद पहुंचे परिजन उसका शव ले गए। वह जरियारी गांव रिश्तेदारी गया हुआ था।
वहीं एक अन्य घटना में रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम तिवारीपुर शाहपुर गांव निवासी विजय कुमार का विवाह पिछले वर्ष इलाहाबाद के बहरिया थाना क्षेत्र के कपसा गांव में हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद विजय परिवार के गुजर बसर के लिए दिल्ली जाकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगा। रविवार की शाम करीब पांच बजे विजय की पत्नी मीरा देवी (21) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायके से उसकी भाभी शकुंतला देवी मौके पर पहुंची। उन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। विजय के घरवालों का कहना है कि मीरा की मौत फांसी लगाने के कारण हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।