जेठवारा। हसनपुर गांव में पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे पुलिस व राजस्कर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। उधर आरोपियों के घरों में संदिग्ध हालात में आग लग गई। उन लोगों ने विरोधियों पर आगजनी का आरोप लगाया है। वहीं नायब तहसीलदार ने कहा कि पेशबंदी के तहत आग लगाई गई है।
घटना रविवार दोपहर की है। हसनपुर गांव निवासी रामफल पटेल व रामदुलारी को दो-दो विस्वा जमीन पट्टे पर दी गई थी। इस जमीन पर गांव के ही अमृतलाल, जीतलाल, अमर बहादुर, मनोज आदि का कब्जा था। रविवार को नायब तहसीलदार सदानंद सरोज के साथ लेखपाल गिरजाशंकर मिश्र, एसआई एसके सिंह, दो पुरुष और तीन महिला सिपाहियों के साथ कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे। इसी दौरान पहले से काबिज लोगों के पक्ष से पथराव शुरू हो गया। भगदड़ मचने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन तभी पथराव करने वालों के घर जलने लगे। यह देख पुलिस व राजस्व विभाग के लोग मौके से चले गए। घटना की बाबत एसओ जेठवारा राजकुमार ने बताया कि कब्जा दिलाने के लिए पहले भी पुलिस गई थी लेकिन वहां महिलाएं आगे आ जाती थीं। ऐसे में महिला आरक्षियों को भी भेजा गया था। कब्जा दिलाने के दौरान कब्जाधारकों ने खुद ही अपने घरों में आग लगा ली। इस बाबत एफआईआर लिखी जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है।
जेठवारा। हसनपुर गांव में पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे पुलिस व राजस्कर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। उधर आरोपियों के घरों में संदिग्ध हालात में आग लग गई। उन लोगों ने विरोधियों पर आगजनी का आरोप लगाया है। वहीं नायब तहसीलदार ने कहा कि पेशबंदी के तहत आग लगाई गई है।
घटना रविवार दोपहर की है। हसनपुर गांव निवासी रामफल पटेल व रामदुलारी को दो-दो विस्वा जमीन पट्टे पर दी गई थी। इस जमीन पर गांव के ही अमृतलाल, जीतलाल, अमर बहादुर, मनोज आदि का कब्जा था। रविवार को नायब तहसीलदार सदानंद सरोज के साथ लेखपाल गिरजाशंकर मिश्र, एसआई एसके सिंह, दो पुरुष और तीन महिला सिपाहियों के साथ कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे। इसी दौरान पहले से काबिज लोगों के पक्ष से पथराव शुरू हो गया। भगदड़ मचने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन तभी पथराव करने वालों के घर जलने लगे। यह देख पुलिस व राजस्व विभाग के लोग मौके से चले गए। घटना की बाबत एसओ जेठवारा राजकुमार ने बताया कि कब्जा दिलाने के लिए पहले भी पुलिस गई थी लेकिन वहां महिलाएं आगे आ जाती थीं। ऐसे में महिला आरक्षियों को भी भेजा गया था। कब्जा दिलाने के दौरान कब्जाधारकों ने खुद ही अपने घरों में आग लगा ली। इस बाबत एफआईआर लिखी जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है।