पट्टी। कंधई इलाके के आनापुर गांव में सत्तर वर्षीय एक वृद्धा को जमीन हथियाने के लालच में सूखे कुंए में फेंक दिया गया। भीतर से आ रही आवाजें सुनकर ग्रामीणों ने वृद्धा को बाहर निकाला। पीड़िता ने एसपी को नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के आनापुर गांव निवासी धनराजी बाल विधवा है। वह बचपन से ही मायके रह रही है। परिजनों ने गुजर-बसर के लिए दस बिस्वा जमीन उसके नाम कर दी थी। आरोप है कि यह जमीन अब पड़ोस का एक व्यक्ति हड़पना चाहता है। उसके आगे-पीछे कोई न होने के कारण वह आए दिन उसे परेशान करता है। बीती रात पड़ोसी ने सोते समय उसे गांव के एक सूखे कुंए में डाल दिया। विधवा इस कुंए में कराहती पड़ी रही। भोर में ग्रामीण जब उधर से गुजरे तो आवाज सुनकर उसे बाहर निकाला। विधवा ने अपनी आपबीती ग्रामीणों से बताई। लोगों की सलाह पर विधवा ने एसपी से गुहार लगाई है।