पीलीभीत। टाइगर रिजर्व के चार पालतू हाथी इन दिनों राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जंगल गश्त के दौरान मार्ग के आसपास हाथियों की मौजूदगी देख वाहनों के पहिये थम रहे हैं। मंगलवार को माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर काफी देर तक लोग हाथियों के साथ फोटो लेते दिखाई दिए।
जंगल के बीहड़ इलाकों पर नजर रखने के लिए तीन माह पूर्व टाइगर रिजर्व को चार हाथी मिले थे। हाथियों को कर्नाटक से लाया गया। माला रेंज में हाथियों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं। शुरुआत के एक माह तक हाथियों को स्थानीय भाषा और वातावरण में ढलने के प्रयास किए गए।
बदलाव आने के बाद जंगल से भी रूबरू कराना शुरू कर दिया गया। इन दिनों रोजाना चार घंटे हाथियों से जंगल में गश्त कराई जा रही है। मंगलवार को गश्त के दौरान हाथियों को देखने वालों की लाइन लग रही है। माला रेंज के अंतर्गत जंगल मार्ग पर हाथियों की मौजूदगी देख लोग वाहनों को रोककर फोटो खींचने लगे। संवाद