पीलीभीत। टनकपुर रूट पर विद्युतीकरण का काम करीब पूरा हो चुका है। मगर, विद्युत सप्लाई देने वाला टीएसएस (ट्रैक सब स्टेशन) का काम 40 प्रतिशत बाकी है। हालांकि इसी माह सीआरएस का निरीक्षण संभावित है। इस दौरान इस रूट पर भोजीपुरा विद्युत सब स्टेशन से लाइन को आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
पीलीभीत और टनकपुर के बीच विद्युतीकरण काम पूरा हो चुका है। भोजीपुरा सब स्टेशन से सप्लाई लेने के बाद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने कई दिन पूर्व इलेक्ट्रिक लोको से स्पीड ट्रॉयल भी कर लिया। ट्रॉयल के दौरान इलेक्ट्रिक लाइन के वायर में हल्की खामियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है। इसी माह सीआरएस का निरीक्षण भी संभावित है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इस लाइन को भोजीपुरा विद्युत सब स्टेशन से सप्लाई दी जाएगी। हालांकि मार्च के अंत तक यहां का निर्माणाधीन पावर सप्लाई देने वाला ट्रैक सब स्टेशन (टीएसएस) का निर्माण पूरा हो जाएगा। सब स्टेशन के लिए गुजरात के बड़ोदरा की एबीबी कंपनी से 132/27 केवीए के करीब तीन करोड़ की लागत से दो ट्रांसफॉर्मरों को मंगाया गया है। दोनों ट्रांसफार्मर सप्लाई को कंट्रोल करेंगे। इसके अलावा टनकपुर तक स्वीचिंग स्टेशन और स्वीचिंग सब स्टेशन बनाए गए हैं। इसके लिए ट्रैक सब स्टेशन में सभी जरूरी उपकरण आ चुके है। जिन्हें जल्द ही लगा दिया जाएगा। सब स्टेशन की एक साइड में पानी का ट्रैक भी बनाया जा रहा है। इसमें बारिश होने पर सब स्टेशन का पानी एकत्र किया जाएगा। इससे सब स्टेशन परिसर में करंट फैलने का डर नहीं रहेगा।
यूपी पावर कॉरपोरेशन से ली जाएगी विद्युत सप्लाई
टनकपुर रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों को दौड़ाने के लिए जंक्शन की एक साइड में ट्रैक सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है। इसमें यूपी पावर कॉरपोरेशन के स्थानीय 132 केवीए के सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई ली जाएगी। आवेदन के बाद यूपी पावर कॉरपोरेशन से सप्लाई शुरू की जाएगी। इसके बाद इलेक्ट्रिक ट्रेनों को सप्लाई मिलेगी।
पीलीभीत। टनकपुर रूट पर विद्युतीकरण का काम करीब पूरा हो चुका है। मगर, विद्युत सप्लाई देने वाला टीएसएस (ट्रैक सब स्टेशन) का काम 40 प्रतिशत बाकी है। हालांकि इसी माह सीआरएस का निरीक्षण संभावित है। इस दौरान इस रूट पर भोजीपुरा विद्युत सब स्टेशन से लाइन को आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
पीलीभीत और टनकपुर के बीच विद्युतीकरण काम पूरा हो चुका है। भोजीपुरा सब स्टेशन से सप्लाई लेने के बाद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने कई दिन पूर्व इलेक्ट्रिक लोको से स्पीड ट्रॉयल भी कर लिया। ट्रॉयल के दौरान इलेक्ट्रिक लाइन के वायर में हल्की खामियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है। इसी माह सीआरएस का निरीक्षण भी संभावित है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इस लाइन को भोजीपुरा विद्युत सब स्टेशन से सप्लाई दी जाएगी। हालांकि मार्च के अंत तक यहां का निर्माणाधीन पावर सप्लाई देने वाला ट्रैक सब स्टेशन (टीएसएस) का निर्माण पूरा हो जाएगा। सब स्टेशन के लिए गुजरात के बड़ोदरा की एबीबी कंपनी से 132/27 केवीए के करीब तीन करोड़ की लागत से दो ट्रांसफॉर्मरों को मंगाया गया है। दोनों ट्रांसफार्मर सप्लाई को कंट्रोल करेंगे। इसके अलावा टनकपुर तक स्वीचिंग स्टेशन और स्वीचिंग सब स्टेशन बनाए गए हैं। इसके लिए ट्रैक सब स्टेशन में सभी जरूरी उपकरण आ चुके है। जिन्हें जल्द ही लगा दिया जाएगा। सब स्टेशन की एक साइड में पानी का ट्रैक भी बनाया जा रहा है। इसमें बारिश होने पर सब स्टेशन का पानी एकत्र किया जाएगा। इससे सब स्टेशन परिसर में करंट फैलने का डर नहीं रहेगा।
यूपी पावर कॉरपोरेशन से ली जाएगी विद्युत सप्लाई
टनकपुर रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों को दौड़ाने के लिए जंक्शन की एक साइड में ट्रैक सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है। इसमें यूपी पावर कॉरपोरेशन के स्थानीय 132 केवीए के सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई ली जाएगी। आवेदन के बाद यूपी पावर कॉरपोरेशन से सप्लाई शुरू की जाएगी। इसके बाद इलेक्ट्रिक ट्रेनों को सप्लाई मिलेगी।