लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   See many crocodiles together in Sharda Dam in pilibhit

Pilibhit News: शारदा डैम में एक साथ देखिए कई मगरमच्छ, धूप सेंकने के लिए निकल रहे पानी से बाहर

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 06 Feb 2023 06:22 PM IST
सार

शारदा डैम से निकलने वाली फीडर नहर की झाल और डैम के सौ मीटर अंदर घास में आराम करते मगरमच्छों का झुंड सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इतने मगरमच्छों को एक साथ देख सैलानी रोमांचित हो रहे हैं। 

शारदा डैम क्षेत्र में मगरमच्छ
शारदा डैम क्षेत्र में मगरमच्छ - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ और तेंदुए ही नहीं मगरमच्छ भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन दिनों शारदा डैम के पानी से बाहर निकल मगरमच्छों की धूप सेंकते दिखा जा सकता है। एक साथ करीब छह-छह मगरमच्छों को देख सैलानी गदगद हो रहे हैं। दरअसल 22 किलोमीटर लंबे शारदा डैम में मगरमच्छों की संख्या बहुतायात में है।



प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है। चूका बीच का नजारा और जंगल की हरियाली के बीच विचरण करने वाले वन्यजीव सैलानियों के आने की मुख्य वजह हैं, लेकिन बाइफरकेशन और शारदा डैम का नजारा भी कई कारणों से सैलानियों खास बना है। 

सैलानियों को लुभाती है बाइफरकेशन की खूबसूरती 

ब्रिटिश हुकूमत के दौरान बना बाइफरकेशन और प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान बना शारदा डैम की प्राकृतिक खूबसूरती सैलानियों को यहां आने पर मजबूर करती है। इन दिनों बाइफरकेशन जाने वाले सैलानी की डैम क्षेत्र में भी आमद हो रही है। यहां शारदा डैम से निकलने वाली फीडर नहर की झाल और डैम के सौ मीटर अंदर घास में आराम करते मगरमच्छों का झुंड सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

मौसम साफ होते ही मगरमच्छ पानी से बाहर आ जाते हैं। एक साथ कई-कई मगरमच्छों की मौजूदगी देख हर कोई रुककर उन्हें निहारने पर मजबूर हो जाता है। इनमें से कई मगरमच्छ काफी विशाल हैं। दूर खड़े होकर सैलानी मगरमच्छों की वीडियो और फोटो भी कैद कर लेते हैं। सैलानियों को रविवार को भी यह नजारा दिखाई दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;