पीलीभीत। पीडब्ल्यूडी की ओर से 61 करोड़ से जनपद में 49 सड़कों का नवीनीकरण और 106 सड़कों पर विशेष मरम्मत कराई जाएगी। इनमें सर्वाधिक पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कें शामिल हैं। सड़कों का निर्माण कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। फरवरी में सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
जनपद में सड़कों के सुधारात्मक कार्यक्रम को लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव पर मंजूरी देते हुए 49 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 26 करोड़ का बजट पास कर दिया है। जबकि 106 सड़कें विशेष मरम्मत के लिए शामिल की गईं हैं। इन सड़कों के लिए 35 करोड़ का बजट पास किया गया है। सड़कों के निर्माण की शासन से मंजूर मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने और सर्दी का कहर कम होने के बाद फरवरी में सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
000
आठ साल बाद बनाई जाती है सड़क
ग्रामीण क्षेत्रों में आठ साल पुरानी जर्जर हालत में सड़क का निर्माण कराया कराया जाता है। इसमें पत्थर डालकर गिट्टी और तारकोल की लेयर डाली जाती है। इसकी मंजूूरी शासन की ओर से खुद आठ साल बाद दे दी जाती है। वहीं विशेष मरम्मत कार्य के लिए सड़कों के गड्ढों को भरकर पत्थर डाला जाता है। इसके बाद गिट्टी और तारकोल की लेयर डाली जाती है। जिससे सड़क मजबूत तरीके से बन सके।
000
किस विधानसभा में कितनी सड़कों का होगा निर्माण
विधानसभा- नवीनीकरण विशेष मरम्मत कार्य
पीलीभीत 11 24
पूरनपुर 24 38
बरखेड़ा 10 31
बीसलपुर 04 13
000
सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी कराने के बाद फरवरी में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
- उदय नारायण, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी