पूरनपुर। हरीपुर रेंज में संविदा पर तैनात वॉचर संदीप सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं सकी है। पुलिस ने मामले में एक वनकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मगर कुछ खास सुराग नहीं मिल सके हैं। उसे पूछताछ के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया।
सेहरामऊ उत्तरी थाना के गांव महादेव माती निवासी संदीप सिंह (27) संविदा के तहत वॉचर पद पर वन विभाग में नौकरी करते थे। हरीपुर रेंज की ढक्काचांट वन चौकी परिसर में ही बने आवास में रहते थे। आठ सितंबर 2020 को संदीप का शव कमरे में लहूलुहान पड़ा मिला था। उसके सीने पर फॉरेस्ट गार्ड प्रकाश की सरकारी रायफल रखी मिली थी। संदीप के भाई राजेंद्रपाल सिंह ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या का मामला मानते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौके से मिली सरकारी रायफल को पुलिस ने कब्जे में लेकर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा था। विशेषज्ञों ने जांच की तो मामला हत्या का निकला था। संदीप की गर्दन पर धारदार हथियार के वार होना भी मिले थे। फिर 13 दिसंबर 2020 को राजेंद्र पाल सिंह की ओर से हरीपुर के वनरक्षक वसीम अली, वन वॉचर त्रिभुवन सिंह, सियाराम, नेतराम पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। पुलिस ने सोमवार को एक वनकर्मी को पूछताछ को हिरासत में लिया। कोतवाल एसके सिंह ने बताय कि हत्या के मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वनकर्मी को पूछताछ के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
पूरनपुर। हरीपुर रेंज में संविदा पर तैनात वॉचर संदीप सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं सकी है। पुलिस ने मामले में एक वनकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मगर कुछ खास सुराग नहीं मिल सके हैं। उसे पूछताछ के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया।
सेहरामऊ उत्तरी थाना के गांव महादेव माती निवासी संदीप सिंह (27) संविदा के तहत वॉचर पद पर वन विभाग में नौकरी करते थे। हरीपुर रेंज की ढक्काचांट वन चौकी परिसर में ही बने आवास में रहते थे। आठ सितंबर 2020 को संदीप का शव कमरे में लहूलुहान पड़ा मिला था। उसके सीने पर फॉरेस्ट गार्ड प्रकाश की सरकारी रायफल रखी मिली थी। संदीप के भाई राजेंद्रपाल सिंह ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या का मामला मानते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौके से मिली सरकारी रायफल को पुलिस ने कब्जे में लेकर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा था। विशेषज्ञों ने जांच की तो मामला हत्या का निकला था। संदीप की गर्दन पर धारदार हथियार के वार होना भी मिले थे। फिर 13 दिसंबर 2020 को राजेंद्र पाल सिंह की ओर से हरीपुर के वनरक्षक वसीम अली, वन वॉचर त्रिभुवन सिंह, सियाराम, नेतराम पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। पुलिस ने सोमवार को एक वनकर्मी को पूछताछ को हिरासत में लिया। कोतवाल एसके सिंह ने बताय कि हत्या के मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वनकर्मी को पूछताछ के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया है। जल्द खुलासा किया जाएगा।