पूरनपुर। शेरपुरकलां के समीप तालाब में संरक्षित पशुओं की हत्या कर अवशेष और खालें फेंकने की सूचना पर सोमवार को अखिल भारतीय गोरक्षा प्रमुख विपिन गंगवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तालाब किनारे कई संरक्षित पशुओं और भैंस की खालें पड़ी मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 40 से अधिक खालें और अवशेष बरामद कर नष्ट कराए। विपिन गंगवार ने पुलिस को तहरीर दी है।
विपिन गंगवार ने बताया कि शेरपुर कलां में पिछले कई दिनों से संरक्षित पशुओं की हत्या कर खालें और अवशेष तालाब में फेंके जा रहे थे। इसकी सूचना कार्यकर्ताओं ने पुलिस को पहले भी दी। आरोप है कि तब पुलिस ने सूचना देने वाले को धमका दिया। सोमवार को टीम के साथ तालाब के किनारे पहुंचकर खालें और अवशेष पड़े होने की सूचना सीओ, एसपी, कोतवाली पुलिस को मोबाइल पर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने 40 से अधिक खालें और कुछ अवशेष बरामद कर उनको दफना दिया। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि बरामद अधिकांश खालें पुरानी और भैंस की है। विपिन की ओर से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।