पीलीभीत। नवाबगंज क्षेत्र से चार दिन पहले चोरी हुई ट्रॉली को बरामद करने के लिए वहां की पुलिस ने सुनगढ़ी के एक गांव में छापा मारकर ट्रॉली बरामद कर ली। साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद दो अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ट्रैक्टर स्वामी ने चार दिन पहले नवाबगंज में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को सूचना मिली कि चोरी गई ट्रैक्टर ट्रॉली पीलीभीत में सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव में है। सोमवार को नवाबगंज पुलिस ने पीलीभीत पहुंचकर सुनगढ़ी पुलिस से संपर्क किया। स्थानीय पुलिस के साथ नवाबगंज की पुलिस ने एक गांव में छापा मारकर ट्रॉली को बरामद कर लिया। संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वह एक दोस्त से ट्रॉली मांगकर लाया है। दोस्त के पास किसी ने यह ट्रॉली गिरवी रखी थी। पुलिस ने अब उन दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।