पूरनपुर। फुंके ट्रांसफार्मर की जगह अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर न लगने के विरोध में उपभोक्ताओं ने ब्लाक चौराहा पर डेढ़ घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जाम लगाने पर नाराजगी जताई। शाम तक ट्रांसफार्मर लग जाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने देर रात तक ट्रांसफार्मर न लगने पर शुक्रवार को फिर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
मालूम हो कि नगर में कोतवाली के समीप, पूरनपुर देहात के मोहल्ला अहमदनगर सहित छह बिजली ट्रांसफार्मर कई दिनों से फुंके हैं। इससे उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई न मिलने से भारी असुविधा हो रही है। ट्रांसफार्मर बदलवाने को उपभोक्ताओं को धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं स्टोर में ट्रांसफार्मर न होने से विभागीय अफसर परेशान है। गुरुवार को युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री विजयपाल विक्की और पूरनपुर-टाटरगंज बस यूनियन के अध्यक्ष लियाकत उर्फ भूरे भाई के नेतृत्व में ब्लाक चौराहा पहुंचे। यहां उपभोक्ताओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
करीब डेढ़ घंटा बाद उधर से निकले एसडीएम बृज किशोर दुबे ने जाम को लेकर रोष व्यक्त किया और कहा कि धारा 144 लागू होने के बाद जाम लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जो ठीक नहीं है। अगर दुबारा जाम लगाकर प्रदर्शन किया तब कार्रवाई होगी। एसडीएम ने शाम तक ट्रांसफार्मर लग जाने का भरोसा दिलाया। प्रदर्शनकारियों ने देरशाम तक ट्रांसफार्मर न लगने पर शुक्रवार को फिर प्रदर्शन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में शमसुद्दीन, नसीम वेग, मुन्ने वेग, अकरम, शकील, सरताज, कासिम, नेमतुल्ला, शाहिद, जाने आलम, तारिक, बब्बू आदि थे।
विरोध के कारण नहीं लग सका ट्रांसफार्मर : जेई
पूरनपुर। अवर अभियंता महेंद्र पाल ने बताया कि अहमदनगर में रखा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर चार-पांच दिन पहले फुंक गया था। उसे बदलवाकर दूसरा ट्रांसफार्मर लगने के लिए भेजा गया, लेकिन उपभोक्ता उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे हैं। विरोध के कारण उक्त ट्रांसफार्मर नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि अन्य फुंके ट्रांसफार्मरों को बदलवाने का प्रयास जारी है। स्टोर में ट्रांसफार्मर न होने से समस्या बनी हुई है।
इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने भी की मांग
पूरनपुर। कोतवाली के समीप की इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने एसडीएम को भेजे पत्र में ट्रांसफार्मर फुंकने से पखवाड़ा भर से ठप बिजली सप्लाई को ट्रांसफार्मर बदलवाकर शुरू कराने की मांग की है। पत्र में जयवीर आर्य, ईश्वर दयाल, अयाजुल इस्लाम, रजनीश, राकेश, गोलू आदि के हस्ताक्षर थे।
माधोटांडा के पांच गांवों की ठप है बिजली
पूरनपुर। माधोटांडा विद्युत सब स्टेशन के गांव अल्लीपुर, नवदिया धनेश, फाजिलपुर, तकिया दीनारपुर, रंपुरा की बिजली सप्लाई कई दिनों से ठप है। इससे उपभोक्ताओं में रोष है। किसान नेता मंजीत सिंह ने बताया कि तार का जंफर न जुड़ने से समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली सप्लाई सुधार को ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
18 घंटे बिजली सप्लाई न मिलने पर प्रदर्शन आज
पूरनपुर। सुन्नी उलेमा कौंसिल की बैठक में रमजान के महीने में 18 घंटे की बिजली सप्लाई न मिलने पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि 28 जून को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया था, लेकिन बिजली सप्लाई में सुधार नहीं हुआ है। बैठक में तय हुआ कि अगर शुक्रवार को 11 बजे तक विभागीय अफसरों ने 18 घंटे बिजली सप्लाई देने का लिखित पत्र नहीं दिया तो नमाज के बाद प्रदर्शन होगा। बैठक में सुन्नी उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी, मंडल अध्यक्ष हाफिज असलम नूरी आदि थे।
पूरनपुर। फुंके ट्रांसफार्मर की जगह अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर न लगने के विरोध में उपभोक्ताओं ने ब्लाक चौराहा पर डेढ़ घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जाम लगाने पर नाराजगी जताई। शाम तक ट्रांसफार्मर लग जाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने देर रात तक ट्रांसफार्मर न लगने पर शुक्रवार को फिर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
मालूम हो कि नगर में कोतवाली के समीप, पूरनपुर देहात के मोहल्ला अहमदनगर सहित छह बिजली ट्रांसफार्मर कई दिनों से फुंके हैं। इससे उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई न मिलने से भारी असुविधा हो रही है। ट्रांसफार्मर बदलवाने को उपभोक्ताओं को धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं स्टोर में ट्रांसफार्मर न होने से विभागीय अफसर परेशान है। गुरुवार को युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री विजयपाल विक्की और पूरनपुर-टाटरगंज बस यूनियन के अध्यक्ष लियाकत उर्फ भूरे भाई के नेतृत्व में ब्लाक चौराहा पहुंचे। यहां उपभोक्ताओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
करीब डेढ़ घंटा बाद उधर से निकले एसडीएम बृज किशोर दुबे ने जाम को लेकर रोष व्यक्त किया और कहा कि धारा 144 लागू होने के बाद जाम लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जो ठीक नहीं है। अगर दुबारा जाम लगाकर प्रदर्शन किया तब कार्रवाई होगी। एसडीएम ने शाम तक ट्रांसफार्मर लग जाने का भरोसा दिलाया। प्रदर्शनकारियों ने देरशाम तक ट्रांसफार्मर न लगने पर शुक्रवार को फिर प्रदर्शन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में शमसुद्दीन, नसीम वेग, मुन्ने वेग, अकरम, शकील, सरताज, कासिम, नेमतुल्ला, शाहिद, जाने आलम, तारिक, बब्बू आदि थे।
विरोध के कारण नहीं लग सका ट्रांसफार्मर : जेई
पूरनपुर। अवर अभियंता महेंद्र पाल ने बताया कि अहमदनगर में रखा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर चार-पांच दिन पहले फुंक गया था। उसे बदलवाकर दूसरा ट्रांसफार्मर लगने के लिए भेजा गया, लेकिन उपभोक्ता उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे हैं। विरोध के कारण उक्त ट्रांसफार्मर नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि अन्य फुंके ट्रांसफार्मरों को बदलवाने का प्रयास जारी है। स्टोर में ट्रांसफार्मर न होने से समस्या बनी हुई है।
इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने भी की मांग
पूरनपुर। कोतवाली के समीप की इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने एसडीएम को भेजे पत्र में ट्रांसफार्मर फुंकने से पखवाड़ा भर से ठप बिजली सप्लाई को ट्रांसफार्मर बदलवाकर शुरू कराने की मांग की है। पत्र में जयवीर आर्य, ईश्वर दयाल, अयाजुल इस्लाम, रजनीश, राकेश, गोलू आदि के हस्ताक्षर थे।
माधोटांडा के पांच गांवों की ठप है बिजली
पूरनपुर। माधोटांडा विद्युत सब स्टेशन के गांव अल्लीपुर, नवदिया धनेश, फाजिलपुर, तकिया दीनारपुर, रंपुरा की बिजली सप्लाई कई दिनों से ठप है। इससे उपभोक्ताओं में रोष है। किसान नेता मंजीत सिंह ने बताया कि तार का जंफर न जुड़ने से समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली सप्लाई सुधार को ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
18 घंटे बिजली सप्लाई न मिलने पर प्रदर्शन आज
पूरनपुर। सुन्नी उलेमा कौंसिल की बैठक में रमजान के महीने में 18 घंटे की बिजली सप्लाई न मिलने पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि 28 जून को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया था, लेकिन बिजली सप्लाई में सुधार नहीं हुआ है। बैठक में तय हुआ कि अगर शुक्रवार को 11 बजे तक विभागीय अफसरों ने 18 घंटे बिजली सप्लाई देने का लिखित पत्र नहीं दिया तो नमाज के बाद प्रदर्शन होगा। बैठक में सुन्नी उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी, मंडल अध्यक्ष हाफिज असलम नूरी आदि थे।