{"_id":"122-70231","slug":"Pilibhit-70231-122","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0902\u091a\u093e\u0932\u0915\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u092c\u0948\u0920\u0915 \u092e\u0947\u0902 \u0926\u094b \u0917\u094b\u0926\u093e\u092e\u094b\u0902 \u0915\u093e \u092a\u094d\u0930\u0938\u094d\u0924\u093e\u0935 \u092a\u093e\u0938 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
संचालकों की बैठक में दो गोदामों का प्रस्ताव पास
Pilibhit
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बीसलपुर। सहकारी गन्ना विकास समिति के संचालक मंडल की हुई बैठक में बीसलपुर और बरखेड़ा में गोदामा बनवाए जाने का प्रस्ताव पास हो गया। इन दोनों गोदामों के निर्माण में 1.16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर संचालक मंडल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संचालक मंडल के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने की। बैठक में बीसलपुर में 95 लाख और बरखेड़ा में 21 लाख रुपए की लागत से खाद गोदाम बनवाए जाने का पश्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए संबंधित चीनी मिलों पर समिति प्रशासन दबाव बनाने का निर्णय लिया गया। 15 जुलाई तक अवशेष गन्ना सर्वे हर हालत में पूरा कराने का प्रस्ताव भी पास हुआ। बैठक का संचालन समिति सचिव सुधीर कुमार ने किया। एससीडीआई डालेश्वर मिश्रा, भगवान सिंह गंगवार, रामबाबू पटेल, गायत्री गंगवार, सतीश चंद्र, शशि मिश्रा, अशोक कुमार, सत्यपाल, राजेंद्र कुमार और भानुप्रताप सिंह समेत सभी डायरेक्टर बैठक में मौजूद रहे।
बीसलपुर। सहकारी गन्ना विकास समिति के संचालक मंडल की हुई बैठक में बीसलपुर और बरखेड़ा में गोदामा बनवाए जाने का प्रस्ताव पास हो गया। इन दोनों गोदामों के निर्माण में 1.16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर संचालक मंडल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संचालक मंडल के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने की। बैठक में बीसलपुर में 95 लाख और बरखेड़ा में 21 लाख रुपए की लागत से खाद गोदाम बनवाए जाने का पश्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए संबंधित चीनी मिलों पर समिति प्रशासन दबाव बनाने का निर्णय लिया गया। 15 जुलाई तक अवशेष गन्ना सर्वे हर हालत में पूरा कराने का प्रस्ताव भी पास हुआ। बैठक का संचालन समिति सचिव सुधीर कुमार ने किया। एससीडीआई डालेश्वर मिश्रा, भगवान सिंह गंगवार, रामबाबू पटेल, गायत्री गंगवार, सतीश चंद्र, शशि मिश्रा, अशोक कुमार, सत्यपाल, राजेंद्र कुमार और भानुप्रताप सिंह समेत सभी डायरेक्टर बैठक में मौजूद रहे।