बीसलपुर। खेतिहर क्षेत्र में जलभराव होने के कारण गांव ललौर गुजरानपुर में गन्ने का सर्वेक्षण नहीं हो पा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।
मालूम हो कि यह गांव देवहा नदी की तलहटी में स्थित है। देवहा नदी में एक पखवाड़ा पूर्व आया बाढ़ का पानी गांव के खेतिहर क्षेत्र में भर गया था, जो अभी भरा हुआ है। इस वजह से गन्ने का सर्वे नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रीय गन्ना पर्यवेक्षक जयवीर ने मामले की सूचना गन्ना विकास परिषद कार्यालय और बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल को दी है। गन्ना विकास परिषद के एससीडीआई डालेश्वर मिश्रा ने बताया कि जलभराव खत्म होने पर इस गांव में गन्ने का सर्वेक्षण कराया जाएगा।