पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमरैयाकलां। स्कूल में रखा ट्रांसफार्मर न हटने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डीएम को पत्र भेजकर स्कूल परिसर में ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग की है।
पूर्व माध्यमिक स्कूल परिसर में बिजली का ट्रांसफार्मर रखा है। ट्रांसफार्मर पर आने वाली हाईटेंशन लाइन के तार टकराने से पूर्व में कई बार हादसे हो चुके हैं। इसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर और स्कूल के ऊपर से निकल रहे तार हटवाने की अफसरों को भेजे पत्र में मांग की थी। ट्रांसफार्मर न हटने से हादसे की आशंका बनी हुई है। गत वर्ष 27 अक्तूबर को गांव में बिजली चेकिंग के दौरान जेई उमेश कुमार ने लोगों को ट्रांसफार्मर हटवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं हटाया गया। इसके विरोध में गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर के समीप एकत्र होकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र ट्रांसफार्मर न हटने पर बिजली घर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालोें में रमेश चंद्र, धर्मपाल, चंद्रपाल, मुरारी लाल, राजेंद्र कुमार, प्रेमपाल, छत्रपाल, रंजीत कुमार, राजू, विदेश कुमार, जितेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, छोटेलाल, श्रीपाल, राजेश कुमार, हेमपाल सहित कई लोग थे।
सड़क पर टूटा तार न हटने से रोष
गांव में स्कूल जाने वाली सड़क पर तीन दिन से बिजली का तार टूटा पड़ा है। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। तार न जोड़े जाने से गांव के लोगों में भारी रोष है। गांव के लोगों ने टूटे तार को जुड़वाने की मांग की है।