पूरनपुर। ट्रक में भरकर वध को ले जाए जा रहे प्रतिबंधित पशुओं को पुलिस ने बरामद कर ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पशुओं को गौशाला भेजकर आरोपियों के खिलाफ गोवध अनिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सेहरामऊ उत्तरी एसओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक मेें भरकर वध को ले जाए जा रहे प्रतिबंधित पशुओं की सूचना पर आसाम हाइवे पर गांव कजरी के समीप घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक में भूसे की तरह 28 प्रतिबंधित पशुओं को भरा गया था। पशुओं को लखीमपुर खीरी के मैगलगंज से रिछा को ले जाया जा रहा था। एसओ ने बताया कि ट्रक चालक रिछा निवासी मतीन और ट्रक में सवार एक दूसरे युवक जलीस को गिरफ्तार किया गया। पशुओं को वध के लिए रिछा ले जाया जा रहा था। पुलिस से घिरता देख ट्रक चालक और दूसरा आरोपी ट्रक को ढाबे पर खड़ाकर ट्रक से कूद कर भाग रहे थे। गांव कजरी के कुछ लोगोें ने चोर समझ कर फायरिंग कर भाग रहे दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जमकर पिटाई के बाद दोनों आरोपी पुलिस को सौंप दिए गए। मालूम हो कि क्षेत्र से वाहनों पर लाद कर वध को ले जाने वाले प्रतिबंधित पशुओं का रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी हाल में माधोटांडा पुलिस ने दो ट्रकों मेें भरकर ले जाए जा रहे प्रतिबंधित पशुओं को बरामद कर आरोपी गिरफ्तार किए थे।