पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पीलीभीत। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से बौखलाई सुनगढ़ी पुलिस ने सोमवार को बगैर लॉक के(अनलॉक) खड़ी बाइकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में 10 बाइकों का डीएल और बीमा न होने पर चालान किया गया। इससे बाइक स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।
शहर मे आए दिन बाइक चोरी होने की घटनाएं हो रही हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। रविवार को डिग्री कॉलेज रोड से एक बाइक चोरी हो गई थी। बौखलाई पुलिस ने सोमवार को अनलॉक बाइकों के खिलाफ अभियान चलाया। दरोगा अमर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पुलिस निजी नर्सिंग होम, बैंक आदि स्थानों पर अनलॉक 14 बाइकें कब्जे में लेकर थाने आई। थाने पहुंचे बाइक स्वामियों को पहले पुलिस ने जमकर फटकारा और मौके पर व्हील लॉक लगवाकर कागजात देखे। बीमा और डीएल न होने पर ने 10 बाइकों का चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। दरोगा अमर सिंह ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा।
------------
होटल के सामने खड़ी साइकिल चोरी
पीलीभीत। बरहा रेलवे क्रासिंग के निकट एक होटल के सामने खड़ी साइकिल चोरी हो गई। साइकिल स्वामी ने होटल व्यवसाई पर बाइक चोरी कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जिले के थाना गजरौला के गांव सुहास पिपरिया निवासी गंगाराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने बरहा रेलवे क्रासिंग के निकट एक होटल के सामने साइकिल खड़ी कर चाट खाने लगा। इसी बीच एक युवक साइकिल उठाकर चल दिया। जब उसे रोकने की कोशिश की तो होटल स्वामी ने रोक लिया। बाद में बाइक पर बैठाकर दूसरी गली की ओर ले गया। इतने में साइकिल समेत चोर फरार हो गया।
पीलीभीत। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से बौखलाई सुनगढ़ी पुलिस ने सोमवार को बगैर लॉक के(अनलॉक) खड़ी बाइकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में 10 बाइकों का डीएल और बीमा न होने पर चालान किया गया। इससे बाइक स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।
शहर मे आए दिन बाइक चोरी होने की घटनाएं हो रही हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। रविवार को डिग्री कॉलेज रोड से एक बाइक चोरी हो गई थी। बौखलाई पुलिस ने सोमवार को अनलॉक बाइकों के खिलाफ अभियान चलाया। दरोगा अमर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पुलिस निजी नर्सिंग होम, बैंक आदि स्थानों पर अनलॉक 14 बाइकें कब्जे में लेकर थाने आई। थाने पहुंचे बाइक स्वामियों को पहले पुलिस ने जमकर फटकारा और मौके पर व्हील लॉक लगवाकर कागजात देखे। बीमा और डीएल न होने पर ने 10 बाइकों का चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। दरोगा अमर सिंह ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा।
------------
होटल के सामने खड़ी साइकिल चोरी
पीलीभीत। बरहा रेलवे क्रासिंग के निकट एक होटल के सामने खड़ी साइकिल चोरी हो गई। साइकिल स्वामी ने होटल व्यवसाई पर बाइक चोरी कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जिले के थाना गजरौला के गांव सुहास पिपरिया निवासी गंगाराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने बरहा रेलवे क्रासिंग के निकट एक होटल के सामने साइकिल खड़ी कर चाट खाने लगा। इसी बीच एक युवक साइकिल उठाकर चल दिया। जब उसे रोकने की कोशिश की तो होटल स्वामी ने रोक लिया। बाद में बाइक पर बैठाकर दूसरी गली की ओर ले गया। इतने में साइकिल समेत चोर फरार हो गया।