बीसलपुर। राजस्व विभाग ने पांच लाख का बकाया अदा न करने पर एक पूर्व मंत्री के पूर्व पीआरओ का मकान कुर्क कर लिया है।
मालूम हो कि मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी हरीश गौतम ने काफी समय पूर्व बैंक से लोन लिया था, लेकिन उन्होंने लोन अदा नहीं किया। अब यह धनराशि पांच लाख हो गई है। संबंधित बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर डीएम कार्यालय से पिछले दिनों श्री गोैतम की आरसी जारी हो गई थी। इस बीच राजस्व विभाग के वसूली दल ने श्री गौतम से कई बार बकाया अदा करने को कहा लेकिन उन्होंने बकाया अदा नहीं किया। वसूली दल ने और कोई तरीका न देखकर बृहस्पतिवार को उनका मकान कुर्क कर लिया है। नायब तहसीलदार सुधीश सक्सेना ने बताया कि बहुत जल्द कुर्क मकान नीलाम कर दिया जाएगा। मालूम हो कि श्री गौतम बसपा शासन काल में तत्कालीन राज्य मंत्री के पीआरओ थे। वसूली दल ने दो लाख रुपये का बकाया अदा न करने के आरोप में मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी आरिफ खां का कुर्की वारंट जारी कर दिया है। वसूली दल ने मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी 24 हजार रुपये के बकाया दार मेहरूद्दीन को गिरफ्तार कर राजस्व हवालात में बंदी बनाया है। इसी दल ने मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी राजीव कुमार से 72 हजार रुपये की वसूली भी की है।
बीसलपुर। राजस्व विभाग ने पांच लाख का बकाया अदा न करने पर एक पूर्व मंत्री के पूर्व पीआरओ का मकान कुर्क कर लिया है।
मालूम हो कि मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी हरीश गौतम ने काफी समय पूर्व बैंक से लोन लिया था, लेकिन उन्होंने लोन अदा नहीं किया। अब यह धनराशि पांच लाख हो गई है। संबंधित बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर डीएम कार्यालय से पिछले दिनों श्री गोैतम की आरसी जारी हो गई थी। इस बीच राजस्व विभाग के वसूली दल ने श्री गौतम से कई बार बकाया अदा करने को कहा लेकिन उन्होंने बकाया अदा नहीं किया। वसूली दल ने और कोई तरीका न देखकर बृहस्पतिवार को उनका मकान कुर्क कर लिया है। नायब तहसीलदार सुधीश सक्सेना ने बताया कि बहुत जल्द कुर्क मकान नीलाम कर दिया जाएगा। मालूम हो कि श्री गौतम बसपा शासन काल में तत्कालीन राज्य मंत्री के पीआरओ थे। वसूली दल ने दो लाख रुपये का बकाया अदा न करने के आरोप में मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी आरिफ खां का कुर्की वारंट जारी कर दिया है। वसूली दल ने मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी 24 हजार रुपये के बकाया दार मेहरूद्दीन को गिरफ्तार कर राजस्व हवालात में बंदी बनाया है। इसी दल ने मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी राजीव कुमार से 72 हजार रुपये की वसूली भी की है।