पीलीभीत। बैंक से पांच लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर करीब 25 हजार रुपये हड़पने वाले युवक को पीड़ित ने पकड़ लिया और सुनगढ़ी थाने लाए। आरोपी युवक के पैसे वापस करने के आश्वासन पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। शाहजहांपुर के ग्राम कनौती थाना खुटार निवासी स्वरूप सिंह ने बताया कि थाना गजरौला के ग्राम बंजरिया चुडैला निवासी एक युवक उनके संपर्क में आया और खुद को लखनऊ की एक कंपनी का एजेंट बताते हुए बैंक से लोन दिलाने की बात कही। उसकी बातों में आकर 11 महीने पहले 25 हजार रुपये दे दिए, लेकिन उसे जब दो माह बाद भी लोन नहीं मिला तो उसने आरोपी युवक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
सोमवार को स्वरूप सिंह अपने भाई के साथ एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर किसी काम से आया था। इसी बीच उसे आरोपी दिखाई पड़ गया। उसने उसे पकड़ लिया और सुनगढ़ी थाने लाए। जहां बाद में पैसा वापस करने की बात पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
पीलीभीत। बैंक से पांच लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर करीब 25 हजार रुपये हड़पने वाले युवक को पीड़ित ने पकड़ लिया और सुनगढ़ी थाने लाए। आरोपी युवक के पैसे वापस करने के आश्वासन पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। शाहजहांपुर के ग्राम कनौती थाना खुटार निवासी स्वरूप सिंह ने बताया कि थाना गजरौला के ग्राम बंजरिया चुडैला निवासी एक युवक उनके संपर्क में आया और खुद को लखनऊ की एक कंपनी का एजेंट बताते हुए बैंक से लोन दिलाने की बात कही। उसकी बातों में आकर 11 महीने पहले 25 हजार रुपये दे दिए, लेकिन उसे जब दो माह बाद भी लोन नहीं मिला तो उसने आरोपी युवक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
सोमवार को स्वरूप सिंह अपने भाई के साथ एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर किसी काम से आया था। इसी बीच उसे आरोपी दिखाई पड़ गया। उसने उसे पकड़ लिया और सुनगढ़ी थाने लाए। जहां बाद में पैसा वापस करने की बात पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।