तहसील स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का समापन
पूरनपुर। तहसील स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में टस्कर्स टीम के खिलाड़ियों ने डेक्कन चार्जर को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
पब्लिक इंटर कालेज के मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता का फाइनल मैच टस्कर्स और डेक्कन चार्जर के बीच हुआ। इससे पहले पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। खेल के पहले हाफ के 10 वें मिनट पर टस्कर्स टीम के खिलाड़ी दिनेश आजाद के पास पर सलिल ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले हाफ के 20 वें मिनट में डेक्कन चार्जर के कप्तान आकाश यादव ने गोल कर टीम को बराबरी के स्कोर पर पहुंचाया। पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रही। दूसरे हाफ के 15 वें मिनट मेें टस्कर्स टीम के दिनेश आजाद ने फील्ड गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। इसके किसी टीम के ओर से कोई गोल नहीं किया गया। टस्कर्स टीम विजयी घोषित की गई।
अंत मेें विजेता, उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव, जगदीश जौहरी, महेश आजाद, राकेश आजाद, राजीव सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना, बासू सचदेवा, अनुज सक्सेना, हरिओम कश्यप आदि थे।