शहर में घूमता रहा बालक शाम घर लौटा
पीलीभीत। आदर्श रेलवे स्टेशन के पास से कूड़-कचरा बीन रहे बालक के अपहरण की सूचना झूठी निकली। शहर में घूमता रहा बालक शाम को अपने घर लौट आया।
मालूम हो कि ट्रांसपोर्टनगर स्थित कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले हरीओम ने सुनगढ़ पुलिस को तहरीर देकर 13 वर्षीय पुत्र अमन के अपहरण किए जाने की सूचना दी थी। उसका कहना था कि पुत्र अमन रेलवे स्टेशन के पास अपने दोस्त के साथ कूड़ कचरा बीन रहा था तभी बाइक पर सवार दो युवक उसे अगवा कर ले गए। हरीओम ने पहले जीआरपी थाने गया और बालक के अगवा करने की बात कही। इससे जीआरपी से लेकर थाना सुनगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया। एसओ आजाद सिंह केसरी ने बताया कि अपहरण की कहानी जांच में झूठी पाई गई। अमन का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वह शहर में ही पूरे दिन घूमता रहा और शाम को अपने घर लौट गया। अमन के वापस आने के बादज पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है।