पत्नी और भाई ने पहुंचकर की शिनाख्त
गहलुइया में मजार पर आए थे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से मौत की पुष्टि
पूरनपुर। दुधियाखुर्द रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव सीतापुर के रामचंद्र का निकला। रामचंद्र की पत्नी संतोषी देवी और भाई महेश चंद्र ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर शिनाख्त की। शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
दुधियाखुर्द रेलवे स्टेशन के समीप एक जून को एक वृद्ध का शव मिला था। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जीआरपी चौकी इंचार्ज होराम सिंह ने बताया कि सीतापुर के मितौली के बड़ा गांव की संतोषी ने लाश की शिनाख्त अपने पति रामचंद्र के रुप में की। उन्होंने बताया कि रामचंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे तीन दिन पूर्व लखीमपुर दवाई लेने ट्रेन से जा रहे थे ट्रेन में मिले कुछ लोगों ने दुधियाखुर्द क्षेत्र के गांव गहलुइया में मजार पर मत्था टेकने से बीमारी ठीक होने की जानकारी दी थी। इस पर वह ट्रेन से दुधियाखुर्द स्टेशन पहुंचकर गहलुइया गए थे। पोस्टमार्टम में बीमारी से उनकी मौत होना पाया गया।