दिन में बिजली आपूर्ति के समय लाइटें जलने से हो रही बर्बादी
पीलीभीत। एक तरफ बिजली की कमी के कारण व्यापक पैमाने पर कटौती हो रही है तो दूसरी तरफ शहर के बिजली खंभों पर आपूर्ति के समय ट्यूब लाइट्स और बल्ब जलते रहते हैं। शहर के खंभों पर दिन के समय बिजली जलने से हर रोज करीब दो हजार यूनिट बिजली बर्बाद हो रही है।
शहर की सड़कों को रोशन करने के लिए करीब 4200 खंबे हैं। इन पर 400 सोडियम लाइटें, 100 हाइलोजन और तीन हजार खंभाें पर सीएफएल लगे हैं। इन खंबों पर बिजली जलाने और बंद करने के लिए महकमे ने खंभों के पास ही ऑन ऑफ स्विच लगा रखे हैं।
नगर पालिका प्रशासन स्टाफ की कमी के कारण इन स्विचों को ऑन ऑफ नहीं करवा पाता। शहर की सड़कों पर गुजरने वाले नागरिक भी इस पर ध्यान नहीं देते। नतीजे में दिन के समय में होने वाली आपूर्ति के वक्त भी खंभों पर लाइटें जलती रहती हैं। पालिका की पथ प्रकाश व्यवस्था देख रहे अशोक कुमार सहगल का कहना है कि दिन के समय खंभों पर लाइटें जलने से करीब दो हजार यूनिट बिजली प्रतिदिन बर्बाद हो रही है।