विदेशी बैंकों में जमा 400 लाख करोड़ वापस लाने पर जोर
पीलीभीत। भारत स्वाभिमान आंदोलन के देशव्यापी आह्वान पर न्यास कार्यकर्ताओं और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय अनशन में हिस्सा लिया। न्यास के जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह ने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों के स्वप्न का भारत बनाना सभी का कर्तव्य है। काले अंग्रेजों द्वारा लूटकर जो धन विदेशी बैंकों में जमा किया गया है, उसे तत्काल भारत में वापस लाया जाए।
कलेक्ट्रेट के तिकुनियां पार्क में भ्रष्टाचार के समूल नाश, विदेशी तंत्र की समाप्ति, कालेधन को वापस लाने और देश को पुन: महाशक्ति बनाने को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर शुरू धरने के समर्थन में भारत स्वाभिमान न्यास के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए अनशन किया। पार्क में आंदोलन संबंधी बैनर लगाकर स्वामी रामदेव व वैज्ञानिक राजीव दीक्षित के प्रवचनों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनाया गया। राष्ट्रभक्ति के गीतों पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारे भी लगाए गए। धरने पर नरेंद्र पाल सिंह, कपिल अग्रवाल, हिंदू जागरण मंच के जिला मंत्री अरुण वाजपेयी, रामसिंह चौहान, धर्मसिंह आदि ने भी संबोधित किया।
आंदोलन को हिंजाम का समर्थन
पीलीभीत। हिंदू जागरण मंच के लोगों ने अनशन में हिस्सा लिया। महामंत्री अरुण वाजपेयी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से समर्थन हासिल करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह धामी, सूरज सिंह यादव, रोहित मिश्रा, शिवम सक्सेना, अमित सिंह, अंकित अग्निहोत्री आदि शामिल हुए।